Tuesday 28 March 2023

चंडीगढ़ के वार्ड नंबर 34 में विकास की बहार, इलाके के पार्कों की बदलेगी नुहार

By 121 News
Chandigarh, Mar.28, 2023:-सेक्टर 45 डी में मकान नंबर 3353 के सामने वाले पार्क में झूले व ओपन एयर जिम की मुरम्मत और रंग रोगन करने के कार्य का शुभ आरम्भ किया गया। इस मौके पर एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी और नगर निगम के एसडीओ किरनदीप की उपस्थिति में क्षेत्र की महिलाओं की और से इस कार्य का शुभारम्भ करवाया गया। 
एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि उनके वार्ड के सभी पार्कों के झूलो की मुरम्मत कार्यों समेत रंग रोगन के कार्य करवाए जा रहे है। इस से उनके वार्ड के बच्चो को सुरक्षा के साथ फ़िज़िकल एक्टिविटी करने का अवसर प्राप्त होगा व पार्क की ख़ूबसूरती भी बढ़ जायेगी। उन्होंने बताया कि कुल 15 लाख के टेंडर के साथ वार्ड में यह कार्य शुरू किए जा रहे है। आज यहां सेक्टर 45 डी में शुरू करवाए जा रहे इस कर्यों को लेकर क्षेत्र वासियों ने एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी का धन्यवाद किया और कहा कि उनके कार्यकाल से पहले वार्ड के पार्कों का बहुत ही बुरा हाल था और पार्कों में बच्चों खेलने से कतराते थे और पार्कों की खस्ताहालत के कारण बजुर्ग लोग भी वह जाने से गुरेज करदे थे। क्षेत्र वासियों ने कहा कि अब उन्हें अपने वार्ड के विकास के किसी भी कार्य के लिए कहना नहीं पड़ता, उनका पार्षद ख़ुद ही वार्ड का मुआयना कर वह जरूरी विकास के सभी कार्यों को अंजाम दे रहे है, जो बधाई के पात्र है। पार्षद गुरप्रीत गाबी ने कहा कि चंडीगढ़ में विकास के कार्यों में उनका वार्ड शहर का एक नंबर बनकर उभरेगा। आज शुरू किये गए कार्य के शुभारम्भ के मौके पर सेक्टर 45 से बलदेव कौर, गीता चड्ढा, किरण कुमारी, रजनीं जैन, जगत माता, चंदर,सुरेश कुमार, लालचंद, एचके सैनी, करनैल सिंह, मनमोहन आशु, नितिन राय चौहान (डैनी), पवन बख्शी, दिलबाग, सुरेश केले, बलजीत सिंह, देविंदर, तरुण सुनेजा व शिवम् एवं सेक्टर 45  के अन्य गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे।

No comments:

Post a Comment