Thursday 25 August 2022

डैरेन सामी ने आखिर 'मुकुट' क्यों पहना है

By 121 News
Chandigarh August 25, 2022:- वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सामी के लिए भारत बहुत ही खास स्थान रखता है। यहां उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसा क्यों न हो, आखिरकार उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान ही भारत में टी20 वर्ल्ड कप जो जीता था। उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच भी भारतीय सरजमीं पर ही खेला था।
इतना ही नहीं वर्ष 2021 में वे एक स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी नजर आए थे, जहां उन्हें लेकर दिलचस्प अभियानों की एक श्रृंखला भी चली थी। यहां गौरतलब है कि डैरेन को उन कंपनियों के साथ साझेदारी करने के लिए जाना जाता है, जिनका किसी न किसी तरह खेल खासकर क्रिकेट से जुड़ाव है।
ऐसा लगता है कि अपने जबरदस्त सिक्सर्स और मुखर स्वभाव के लिए जाने जाने वाले डैरेन को कोई ऐसा विचार आया है जो कुछ अलग और पूरी तरह 'भारतीय' है। उनकी एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है। उन्होंने एक 'मुकुट' (ताज) पहना हुआ है, जैसा कि हमारे राजाओं द्वारा पहना जाता है, साथ ही उनके चेहरे पर एक आकर्षक मुस्कान है।
सेंट लूसिया द्वीप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले व्यक्ति होने के नाते डैरेन, एक पथ-प्रदर्शक के रूप में जाने जाते हैं, इसलिए अगर वे किसी नए गेम प्लान की तैयारी करें, तो इसमें आश्चर्य वाली कोई बात नहीं होगी। हालांकि, यह जानना दिलचस्प होगा कि आखिर यह कौन सा काम है।
हम सभी जानते हैं कि वे भारत को अपना दूसरा घर कहते हैं, लेकिन क्या वे अपना दूसरा कॅरियर बॉलीवुड में बनाने पर विचार कर रहे हैं? या यह ओटीटी डेब्यू होगा?
लगता है 88 में अभी काफी मस्ती बाकी है!

No comments:

Post a Comment