Wednesday 24 August 2022

पर्यावरण संरक्षण हेतु ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने किया पौधारोपण

By 121 News
Chandigarh August 24, 2022:-ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ रहे खतरे को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण सरंक्षण हेतु ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 24 पार्क में पौधरोपण किया गया। इस दौरान पीपल सहित छायादार पौधे रोपे गए।
सेक्टर 24 के एक पार्क में बुधवार को समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के प्रेसिडेंट रविंदर सिंह बिल्ला और उनकी टीम के सदस्यों पंडित सुरेश चंद, निशा राणा और प्रियंका ने पौधारोपण कर पीपल और अन्य छायादार पौधे लगाए । इस अवसर पर ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के प्रेजिडेंट रविंदर सिंह बिल्ला कहा कि विश्व स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग का असर तेजी से बढ रहा है। जिसे कम या समाप्त करने के लिए सरकारें अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं। इसके बाबजूद हम इंसानों का भी फ़र्ज़ बनता है कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अपना अपना योगदान दें। इसी दिशा में आज ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पौधे लगाए गए हैं। इनकी देखरेख और संभाल का जिम्मा भी उनकी संस्था का ही रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर हम साफ और ताजी सांस लेना चाहते है और अपने व अपनी आने वाली पीढ़ी को ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव से बचाना चाहते हैं तो हम हर किसी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी होगी।

No comments:

Post a Comment