By 121 News
Chandigarh, August 11, 2022:-
इस अवसर पर महिलाओं में सभा की प्रधान नीना तिवाड़ी, प्रेम लता, पाल शर्मा, सुदर्शन शर्मा, ऊषा सिंगला, सुनिता आनंद, कुमुद तिवाड़ी,दीप्ति भारद्वाज, अलका जोशी, गायत्री, सरला व अन्य महिलायें भी उपस्थित थीं।
इस अवसर पर सभा की प्रधान नीना तिवाड़ी ने कहा कि हनुमानजी की इस भव्य राखी को बनाने में दो सप्ताह का समय लगा है। यह सवा 11 फुट सुंदर ईको फ्रेंडली राखी थर्माकोल, गत्ता, कलर पेपर, गोटा, धागा, किनारी व सजावट के साथ हाथों से बनाई गई सुंदर राखी से सजावट के साथ बनाई गई है तथा इसमें मोती जड़ित कंगन लटकाये गए हैं।
No comments:
Post a Comment