Monday 25 July 2022

भाजपा वेंडर सेल ने भंडारे का का किया आयोजन


By 121 News
Chandigarh July 25, 2022:-भारतीय जनता पार्टी  वेंडर सेल ने सेल के अध्यक्ष रविंदर सिंह टिम्मा की अध्यक्षता में सेक्टर 42 सी की मार्केट में सावन के पवित्र महीने में भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दविंदर बबला और प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित हुए और उन्होंने शिव भक्तों में भंडारे का वितरण किया। इस मौके पर सारा वातावरण शिवमय लग रहा था और भगवान भोलेनाथ के भजनों के बीच सभी ने भंडारे का आनंद लिया और महादेव के जयकारे लगाए।
 इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी कि वेंडर सेल की पूरी टीम और अलग अलग सेक्टर्स के वेंडर उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment