By 121 News
Chandigarh July 01, 2022:-बैंक दिवस की अपनी 67 वीं वर्षगांठ के मद्देनजर भारतीय स्टेट बैंक जुलाई अगस्त महीने में चंडीगढ़ के विभिन्न स्कूलों में एक अभियान पौधारोपण अभियान के लक्ष्य के साथ मना रहा है। इस दौरान करीब 1500 पौधे रोपे जाएंगे।
चंडीगढ़ में इस अभियान का शुभारंभ करने के लिए सतविंदर सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई चंडीगढ़ और शिल्पी शर्मा हेडमिस्ट्रेस गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर 35 डी, चंडीगढ़ स्कूलों के इको-क्लब के छात्रों के साथ की उपस्थिति में गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 35 डी, चंडीगढ़ में उपस्थित होंगे।
पौधारोपण अभियान को सरल और सुगम बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा छात्रों की मदद करने के लिए उन्हें 50 पौधे, खाद और लेबर उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान फल देने वाले पौधे जैसे आम, किन्नू, अमरूद, लीची और कुछ औषधीय पौधे - नीम, हरड़, बहेड़ा इत्यादि लगाए गए।
हेडमिस्ट्रेस गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर 35, शिल्पी शर्मा ने बताया कि वे नियमित रूप से और आने वाले वर्षों में इन पौधों की देखभाल करेंगे। छात्र वर्षों तक ताजे फलों का आनंद लेंगे।
No comments:
Post a Comment