Monday 18 April 2022

एशियाड सर्कस का चंडीगढ़ में आखिरी सप्ताह: रामलीला के कलाकार पहुंचे सर्कस देखने

By 121 News
Chandigarh April, 18, 2022:-सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में 17 मार्च से शुरू हुई एशियाड सर्कस चंडीगढ़ में अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। 24 अप्रैल तक चलने वाली यह एशियाड सर्कस अपने चंडीगढ़ के सफर के आखिरी सप्ताह में प्रवेश कर गयी है।  एशियाड सर्कस प्रबंधन के आग्रह पर आज  सोमवार को संयुक्त रामलीला महासभा के लगभग 70 कलाकार अपने परिवार सहित सर्कस का शाम का शो देखने पहुंचे। इस दौरान रामलीला कलाकारों ने सर्कस के कलाकारों से भी मुलाकात की और उनके जांबाज़ी भरे हैरतअंगेज कारनामों की भूरि भूरि प्रशंसा की। वहीं रामलीला कलाकारों ने भी अपनी संवाद अदायगी से सर्कस कलाकारों का मनोरंजन किया। शो के अंत में कलाकरो ने एक दूसरे संग फ़ोटो भी खिंचवाई।
     एशियाड सर्कस के निदेशक सुनील कुमार गोयल उर्फ विल्ला,  प्रबंधक अजय कुमार गोयल और अलंकेश्वर भास्कर ने बताया कि चंडीगढ़ में सर्कस के आयोजन के दौरान शहर वासियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। उन्होंने आगे बताया कि गत शनिवार को आयोजित हाई टेक लाइट एंड साउंड रामलीला के कलाकारों व उनके परिवार के सदस्यों को सर्कस का शो देखने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसे उन्होंने कबूल किया और शाम का शो देखने आए हैं।
   गौरतलब है कि 16 अप्रैल को सेक्टर 34 के ही एग्जीबिशन ग्राउंड में जन सेवा वेलफेयर सोसाइटी, सौरभ आर्ट्स और संयुक्त रामलीला महासभा के आपसी सहयोग से हाई टेक लाइट एंड साउंड रामलीला मंचन का आयोजन किया गया था।

No comments:

Post a Comment