Tuesday 5 April 2022

क्राइम-थ्रिलर ‘हैप्‍पी’ में देखिए खुशियों की तलाश करते एक सनकी बावर्ची की कहानी, सीरीज़ वॉचो पर उपलब्ध

By 121 News
Chandigarh April, 05, 2022:भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ओटीटी प्‍लेटफॉर्म में से एक - 'वॉचोने एक और थ्रिलर वेब सीरीज 'हैप्‍पीका प्रीमियर किया है। रोमांचक क्राइम ड्रामा 'जौनपुरऔर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्‍कार से नवाज़ी गयी 'आघातवेब सीरीज़ के कुछ ही समय बाद लॉन्च यह नई सीरीज, एक दिलचस्‍प क्राइम थ्रिलर है जिसमें हैप्‍पी सिंह नामक एक बावर्ची का खुशियाँ ढूंढने का सफर दिखाया गया है। आठ एपिसोड की यह वेब सीरीज अब 'वॉचो' पर देखी जा सकती है और हिन्‍दी में उपलब्‍ध है।

 

यह थ्रिलर हैप्‍पी सिंह के नीरस जीवन पर आधारित हैजो एक गर्ल्‍स हॉस्टल में बतौर शेफ काम करता है। अपने बेहद रूखे स्‍वभाव और स्वादिष्ट खाना पकाने की असाधारण कला के कारण हैप्‍पी अक्‍सर हॉस्टल में रहने वाले लड़कियों और आम कर्मियों के आकर्षण का केन्‍द्र बना रहता है। उसके परिवार में केवल उसकी माँ हैजो उसे अब भी किसी 5 साल के बच्चे की तरह प्‍यार करती है। लेकिन कहानी करवट बदलती है जब वह गुंजन से मिलता है और पहली मुलाक़ात में ही उसका दीवाना हो जाता है। धीरे-धीरे अपने नीरस जीवन में उसका एकतरफा प्‍यार, पागलपन का रूप ले लेता है और वह एक आम बावर्ची से सनकी अपराधी बन जाता है।

 

पर्सेप्ट पर्पल के प्रोडक्‍शन में निर्मित यह सीरीज़ अपने रोचक कथानक और भयभीत कर देने वाले दृश्यों से परिपूर्ण है. हितेश बाली द्वारा लिखित इस शो में धड़कनें बढ़ा देने वाले मोड़ हैं और इसका हर पहलू रोमांचित करता है। प्रतिभाशाली कलाकार भगवान दास पटेल ने मुख्‍य किरदार हैप्‍पी की भूमिका निभाई है। वहीं एक्‍टर दीक्षा साहू ने जीवंत व्‍यक्तित्‍व वाली गुंजन का किरदार ईमानदारी से निभाया है।

 

हैप्पी के लॉन्‍च पर अपने विचार रखते हुएसुखप्रीत  सिंह,  कॉरपोरेट हेड-मार्केटिंगडिश टीवी एंड वॉचोडिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने कहा कि हैप्‍पी एक अनोखा क्राइम थ्रिलर हैजो रहस्‍य और ड्रामा का भरपूर इस्तेमाल करता है। इस कहानी के किरदार बड़ी सावधानी से रचे गये हैंजो इसकी थीम को वर्ग विभाजन पर आधारित करते हुए दर्शाते हैं कि यह किस प्रकार हमारे समाज में झलकता है। दिलचस्‍प पटकथा, मनमोहक पार्श्‍वसंगीत और कलाकारों के यादगार परफॉर्मेंस वाली यह सीरीज दर्शकों को ज़रूर देखनी चाहिए। इसे कुछ बेहद लुभावनी लोकेशंस पर फिल्‍माया गया है और इसलिये यह सीरीज दर्शकों को सौंदर्यबोध की दृष्टि से भी पसंद आएगी। 'हैप्‍पीहमारे द्वारा प्रस्‍तुत किये जाने वाले बेहतरीन कंटेन्‍ट का एक और प्रमाण है, जो क्षेत्रीय दर्शकों और छोटे शहरों के आकांक्षी युवाओ को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

No comments:

Post a Comment