Monday 25 April 2022

मकान बचाओ समिति ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड का किया धन्यवाद

By 121 News
Chandigarh April 25, 2022:-मकान बचाओ समिति की ओर से चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के द्वारा हाउसिंग बोर्ड निवासियों को जो राहत दी गई है जिसके अनुसार हाउसिंग बोर्ड निवासी अपने मकान को उसकी वर्तमान स्थिति में  ही किसी भी नए व्यक्ति को स्थानांतरण कर सकते हैं उसका स्वागत किया गया है l समिति की ओर से माननीय सांसद  श्रीमती किरण खेर, अरुण सूद, सतपाल जैन संजय टंडन व बोर्ड के अधिकारियों का धन्यवाद किया गया l जिनके द्वारा इस समस्या का संज्ञान लेते हुए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड निवासियों को यह राहत दी l समिति की ओर से प्रधान कमल शर्मा के साथ अविनाश चंद्र धवन  होशियार सिंह मोहन शर्मा शिवकरण राणा तेजेंद्र सिंह ठाकुर केबल सिंह बंगारी मातबर सिंह रमन शर्मा के द्वारा मिलकर उनका धन्यवाद किया गया l उन से निवेदन किया कि जो और मुख्य समस्याएं चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड निवासियों के द्वारा सामना किया जा रहा है  जैसे कि समय समय पर मकानों को नोटिस ,ईडब्ल्यूएस मकानों को मालिकाना हक पूर्ण रूप से दिल्ली मॉडल को लागू किया जाए जिससे इन तमाम मुसीबतों का समाधान हो सके l मकान बचाओ समिति निरंतर इन सब समस्याओं के निवारण के लिए कार्य करती रहेगी

No comments:

Post a Comment