Saturday 30 October 2021

वार्ड 12 से सुरिंदर शर्मा ने निगम चुनाव लड़ने का दावा किया पेश


By 121 News
Chandigarh Oct. 30, 2021:-चण्डीगढ नगर निगम चुनाव नजदीक आते ही शहर में हलचल शुरू हो गई है। निगम चुनाव लड़ने के इछुक लोगों ने अपने अपने को प्रोजेक्ट करना शुरू कर दिया है।  इसी कड़ी में सेक्टर 15 निवासी सुरिंदर शर्मा ने भी चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है। इसी सिलसिले में प्रोफेसर एच एस जगदेव ने वार्ड के अंतर्गत सभी आर डब्ल्यू ए की मीटिंग बुलाई और वार्ड निवासियों से सुरिंदर शर्मा को पार्षद बनाने के लिए अपील की। सभी ने एकमत से सुरिंदर शर्मा को शुभ कामनाएं को देते हुए चुनाव में उन्हें पूरा सहयोग व समर्थन दिए जाने का आश्वासन दिया । मीटिंग में सेक्टर 15 और 16 के निवासी, जिनमें डॉक्टर एडवोकेट बैंकर सभी शामिल हुए।
 सुरिंदर शर्मा ने कहा कि मैं 20 साल से इस सेक्टर की दिन रात सेवा कर रहा हूं और आप मुझे सहयोग और बल दीजिए कि मैं पूरे वार्ड 12 की सेवा कर सकूं। उन्होंने ये भी वायदा किया कि जो मुझे पार्षद बनने के बाद वेतन मिलेगी, वो सब लोगो की सेवा के लिए खर्च करूंगा ।

No comments:

Post a Comment