By 121 News
Chandigarh July 09, 2021:- FUN88, एक प्रमुख स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म, ने आज डैरेन सैमी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। सैमी दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रहे हैं, और भारत एवं भारतीय उपमहाद्वीप में बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद हैं। सैमी इंडियन प्रीमियर लीग में हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं। FUN88 दुनिया भर के खेलों के साथ- साथभारतीय खेलों के क्षेत्र में एक जाना-माना ब्रांड है, जो क्रिकेट, टेनिस, फ़ुटबॉल, कबड्डी तथा बहुत से अन्य प्रमुख खेलों के बारे में वास्तविक समय की खबरें और विश्लेषण उपलब्ध कराता है।
इस साझेदारी की शुरुआत के साथ ही, सैमी भारत में खेल प्रेमियों को ध्यान में रखकर बनाई गई ब्रांड फिल्मों की सीरीज़ में नज़र आएंगे। #LagiShartFUN88 की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग को एकीकृत करने वाला कैंपेन है, और ब्रांड फिल्में इसी आगामी कैंपेन का हिस्सा होंगी।
डैरेन सैमी के साथ जुड़ने और उन्हें इस प्लेटफॉर्म के चेहरे के रूप में शामिल करने के बारे में बात करते हुए, FUN88 के प्रवक्ता ने कहा डैरेन एक बेहतरीन नेतृत्वकर्ता हैं और सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। कैरेबियाई क्रिकेट में उनकी कामयाबी और उनका योगदान उल्लेखनीय है। भारत में बड़ी संख्या में डैरेन के प्रशंसक मौजूद हैं और उनके साथ हमारी साझेदारी FUN88 को भारत में स्पोर्ट्स कंटेंट के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म बनाने के हमारे विजन के अनुरूप है। उनके साथ इस साझेदारी को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं, और उम्मीद है कि हम डैरेन की फैन-फॉलोइंग का लाभ उठाते हुए FUN88 को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम होंगे।
FUN88 का ब्रांड एंबेसडर बनने के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए डैरेन सैमी ने कहा 88 मेरी जर्सी का नंबर भी रहा है, और इस नंबर के साथ मेरा रिश्ता दो दशकों से अधिक पुराना है, और इस ब्रांड को भारत में खेल प्रेमियों के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म बनाने के लिए FUN88 के साथ जुड़ाव में मुझे वैसा ही तालमेल दिखाई देता है। कुछ समय के लिए FUN88 को फॉलो करने के बाद, मैंने देखा कि पिछले कुछ सालों में यह प्लेटफॉर्म किस तरह विकसित हुआ है। इसने खेल और क्रिकेट का भरपूर प्रचार-प्रसार किया है, और स्थापना के बाद से ही प्रशंसकों को एकजुट किया है। FUN88 की टीम के साथ इस जुड़ाव को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूँ, साथ ही मैं तहे दिलसे आभारी हूँ कि मुझे इस ब्रांड का एंबेसडर और चेहरा बनने का मौका दियागया।
No comments:
Post a Comment