Friday, 9 July 2021

अमु्रत व रेनीवैल योजना के तहत हर सभी घरों तक पेयजल कनैक्शन पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए: सुधीर राजपाल

By 121 News

Chandigarh July 09, 2021:- हरियाणा के नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि अमु्रत रेनीवैल योजना के तहत हर सभी घरों तक पेयजल कनैक्शन पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए तथा सरकार द्वारा दिए गए टारगेट के तहत इन कामों को जल्द से जल्द पूरा करवाएं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव पलवल में विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में अमु्रत योजना के तहत पेयजल आपूर्ति सीवरेज संबंधी विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाएं तथा इन कामों की गुणवत्ता भी जांच लिया जाए। इसके अलावा, उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभी बुवाई का सीजन जारी है और इस योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को धान के विकल्प के रूप में अन्य फसलें बोने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को नई-नई तकनीक खेती कार्यों में पानी बचाने के लिए किसानों को जागरुक करने के उद्देश्य से किसान मेला या किसान गोष्ठी आयोजित की जाएं। गुडग़ांव ड्रेन की सफाई का कार्य मनरेगा के माध्यम से करवाया जाए। इसके अलावा मनरेगा स्कीम के तहत अधिक से अधिक कार्य करवाएं। जल शक्ति अभियान के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में भूमिगत जल स्तर ऊंचा बनाए रखने के लिए जल संचय संबंधी गतिविधियां अधिक से अधिक की जाएं। जिला के गांवों में स्थित तालाबों की साफ-सफाई करवाई जाए तथा साफ-स्वच्छ, आकर्षक बनाया जाए जिला में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाए जाएं तथा वाटर हारवेस्टिंग बोरवैल सिस्टम को भी एक्टिव बनाए रखें।

बैठक मे दौरान उन्हें बताया गया  कि अमु्रत योजना के तहत पलवल में अब तक करीब 63 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। रेनीवैल योजना के तहत 84 गांवों में पेयजल आपूर्ति संबंधी कार्य करवाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर पलवल जिले के उपायुक्त नरेश नरवाल सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

 

No comments:

Post a Comment