Monday 5 July 2021

आरडब्ल्यूए ने एरिया पार्षद और पुलिस चौंकी इंचार्ज के साथ मीटिंग कर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की

By 121 News
Chandigarh July 05, 2021:-चंडीगढ़ के सेक्टर 45 की रेजीडैंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से इलाके की समस्याओं को लेकर एरिया पार्षद और बुड़ैल पुलिस चौंकी इंचार्ज के साथ एक मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान एसोसिएशन के नुमाइंदों ने एरिया पार्षद कंवर राणा और चौंकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुदेश कुमार को नगर निगम से सबंधित समस्याओं तथा क्षेत्र में कानून और व्यवथा को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान बुड़ैल पुलिस चौंकी ने नवनियुक्त चौंकी इंचार्ज सुदेश कुमार का एसोसिएशन की ओर से गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने बताया कि मीटिंग के दौरान सेक्टर 45 क्षेत्र में  कानून और व्यवस्था को प्रभावी ढंग से बनाए रखने,  सेक्टर के साथ लगते वन क्षेत्र और सार्वजनिक पार्कों व सरकारी स्कूल के पीछे संदिग्ध गतिविधियों को नियंत्रित करने, सेक्टर के संपर्क सेंटर और सिविल अस्पताल के पास पार्किंग की समस्या को लेकर बुड़ैल पुलिस चौंकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुदेश कुमार को अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एसोसिएशन ने एरिया पार्षद कंवर राणा को सेक्टर की सड़कों की बदहाली, आवारा पशुओं कि समस्या, कचरा संग्रहण नीति और क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था की समस्या को लेकर चर्चा की । एरिया पार्षद कंवर राणा ने एसोसिएशन को क्षेत्र की नगर निगम से सबंधित समस्याओं का शीध्र ही हल करवाने का भरोसा दिया। उधर बुड़ैल पुलिस चौंकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने भी मीटिंग के दौरान एसोसिएशन के नुमाइंदों को क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था को प्रभावी बनाने और पार्किंग की समस्या का शीध्र ही हल निकालने का भरोसा दिया। मीटिंग के दौरान रेजीडैंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 45 के सुभास चंद्र पटियाल, संजीव शर्मा, विशाल शर्मा, नरेश झांग और शोभा राम सहित अन्य मेंबर उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment