Tuesday 20 July 2021

पंजाब नेशनल बैंक ने आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की

By 121 News

Chandigarh July 20, 2021:- देश की आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत आज चंडीगढ़ के प्रख्यात शिक्षण संस्थान एनआइटीटीटीआर में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की गई इस महोत्सव की शुरुआत पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सी एच एस एस मल्लिकार्जुन राव द्वारा श्याम सुंदर पटनायक, निदेशक एन आई टी टी आर की गरिमामयी उपस्थिति में की। बैंक को भारत सरकार द्वारा  दी गई जिम्मेवारी "जनभागीदारी से वित्तीय समावेशन" के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान में देश के उन वर्गों को बैंकिंग  सेवाओं से जोड़ा जाएगा जो अभी तक इन सेवाओं का प्रयोग करने से वंचित है।

 इस विशेष अवसर पर मल्लिकार्जुन राव ने एन आई टी टी टी आर प्रांगण में पौधारोपण किया। उसके बाद संस्थान में नई तकनीक एवं सुविधाओं से सुसज्जित पी एन बी@ ईज केंद्र का उद्घाटन भी किया। उदघाटन के दौरान संक्षिप्त पत्रकार वार्ता में मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि इस केंद्र में बैंक नई तकनीक से सामंजस्य बिठाते हुए, ग्राहकों के लिए नया अनुभव लाया है एवं डिजीटल बैंक की अवधारणा के साथ इसकी शुरुआत की गई है, जिससे ग्राहकों को अब बैंक जाने की आवश्यकता ना पड़े।

ततपश्चात  सभागार में महोत्सव की शुरूआत करते हुए मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के दौरान बैंक समाज उत्थान के लिए पहल करता रहा है। लेकिन 75 वर्षों के बाद भी को लोग बैंक व्यवस्था से नही जुड़े हैं, उन्हें बैंकिंग सेवाओं के दायरे में लाने के लिए यह पहल की गई है, जिसका विषय ही 'जनभागीदारी से वित्तीय समावेशन है" इस दौरान मल्लिकार्जुन राव ने लगभग 19 करोड़ रुपए की राशि के 590 स्वयं सहायता समूहों को ऋण पत्र भी वितरित किए।

एक विशेष नवाचार के रूप में पंजाब नेशनल बैंक ने समाज में तीसरे वर्ग के रूप में जाने वाले ट्रांसजेंडर समुदाय को देश की बैंकिंग सेवाओं के द्वारा मुख्यधारा में लाने का प्रयास करते हुए उनके 02 सदस्यों को सैद्धान्तिक ऋण स्वीकृति पत्र भी सौंपे। 

मल्लिकार्जुन राव ने चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग के साथ ट्रांसजेंडर उत्थान में लगे संगठन ADSPW के ड्राप इन सेंटर के लिए सीएसआर के तहत  प्रयोग जन्य वस्तुएं भी सौंपी ताकि समाज के तीसरे दिन का भी समाज में पहचान बन सके।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्याम सुंदर पटनायक ने बैंक की इस पहल का स्वागत योग्य  बताते हुए अन्य बैंकों को भी इसका अनुसरण करने का आग्रह किया इस अवसर पर चंडीगढ़ अंचल प्रबंधक संदिप कुमार पाणिग्रही एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।

1 comment:

  1. आप सभी से अनुरोध है कि इस समाचार को आगे अवश्य भेजे।

    ReplyDelete