Wednesday 28 July 2021

फ्लैक्सी कैप में निवेश का मौका: महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने लांच किया एन एफ ओ

By 121 News

Chandigarh July 28, 2021:- महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने फ्लैक्सी कैप नाम से नया फंड ऑफर (NFO) लांच किया है। यह एक ओपन एंडेड डायनॉमिक इक्विटी स्कीम है जो लॉर्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप के सभी मार्केट कैप में निवेश करेगी।

इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश

यह स्कीम उन निवेशकों के लिए उचित है, जो इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन के विविधीकृत पोर्टफोलियो में निवेश कर लंबे समय में अपनी निवेश में बढ़त चाहते हैं। महिंद्रा मैनुलाइफ फ्लैक्सी कैप योजना (स्कीम) का टॉप-डाउन अप्रोच पर आधारित अलोकेशन का पोर्टफोलियो होगा। इसका बॉटम अप स्टॉक सिलेक्शन होगा।

सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन में निवेश का अवसर

इस फंड के पास यह फ्लैक्सिबिलिटी होगी कि यह सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन के अवसरों में निवेश करे और इसका उद्देश्य कोर इन्वेस्मेंट (मध्यम से लंबी अवधि की कंपाउंडिंग स्टोरी) और टैक्टिकल इन्वेस्टमेंट (साइक्लिकल सेक्टर, कमोडिटी साइकल आदि) के अवसरों का एक मिला-जुला पोर्टफोलियो बनाना है।

भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है

महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड के MD&CEO आशुतोष बिश्नोई ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के बावजूद भी भारतीय शेयर बाजार की तेजी बनी हुई है। बेंचमार्क इंडाइसेस मार्च 2020 में घोषित लॉकडाउन की तुलना में दोगुने स्तर के करीब हैं। हालांकि, इसकी ज्यादा संभावना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में फिलहाल चल रही विभिन्न अनिश्चितताओं के कारण इक्विटी बाजार अस्थिर रह सकते हैं।

फ्लैक्सी कैप फंड मार्केट साइकल में स्थिर रिटर्न देने में सक्षम हैं, और उनके विविध दृष्टिकोण के लिए सराहना की जाती है जो रिस्क और रिटर्न्स के बीच संतुलन सुनिश्चित करता है।

30 जुलाई को खुलेगी स्कीम

यह नया फंड ऑफर 30 जुलाई को खुलेगा और 13 अगस्त 2021 को बंद होगा। यह स्कीम फिर से लगातार खरीदी और बिक्री के लिए 25 अगस्त 2021 से खुलेगी। महिंद्रा मैनुलाइफ फ्लैक्सी कैप योजना इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज (प्रतिभूतियों) में कम से कम 65% का निवेश करेगी। इसके पास यह विकल्प होगा कि यह 35% डेट और मनी मार्केट सिक्योरिटीज में निवेश करे जिसमें ट्राई पार्टी रेपो, रिवर्स रेपो भी होगा। 10% तक का निवेश रिट और इनविट द्वारा जारी यूनिट में किया जाएगा।

फ्लेक्सिबिलिटी इसे और प्रशंसनीय बनाती है

म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर 3 आईफिन सर्विसेज के निपुण मदन ने कहा कि जरूरत के अनुसार मिड से स्माल कैप में स्विच करने के लिए लचीलापन या फ्लेक्सिबिलिटी, जो संभावित रूप से आर्थिक सुधार होने की स्थिति में अच्छा परफॉर्मेंस दे सकते हैं, ऐसे फंडों को और भी प्रशंसनीय बनाता है।

विविधीकृत फंड की आदर्श स्कीम

मदन ने कहा कि महिंद्रा मैनुलाइफ फ्लैक्सी कैप योजना उन निवेशकों के लिए एक आदर्श स्कीम है जो विविधीकृत फंड चाहते हैं। इस फंड के पास बेहतरीन प्रोसेस है, जो एक आंतरिक निवेश फ्रेमवर्क है और यह स्टॉक के सही वैल्यूएशन के लिए उपयोग किया जाता है। यह आगे वैल्यूएशन के अंतर का अनुमान लगाता है अगर कुछ ऐसा होता है। अवसरों की पहचान मुख्य स्त्रोत के आधार पर होती है जो स्टॉक की री-रेटिंग कर वैल्यूएशन के अंतर को कम करती है।

No comments:

Post a Comment