By 121 News
Chandigarh July 18, 2021:-संस्था नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप कच्ची कॉलोनी धनास में लगाया गया।
संस्था के संस्थापक संजीव वर्मा एवं प्रधान नजमा खान ने बताया कि कैंप में 150 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक धनास में काफी लोगों ने टीका नहीं लगवाया। हमारी संस्था का लक्ष्य है कि 100% सभी व्यक्तियों को धनास में टीका लगवाया जाए। जिसके लिए हम आने वाले समय में इस प्रकार के कैंप अलग-अलग जगह लगाएंगे। हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा यह बताया गया कि कल से धनास में डोर टू डोर टीकाकरण किया जाएगा।जिसके लिए संस्था डॉ मंजीत तेहरन का धन्यवाद करती है।
इस मौके पर प्रिंस बंदूला एवं संस्था के पदाधिकारी विजय कुमार अग्रवाल, रवि वर्मा,शादाब असलम, प्रवीण कुमार,शशांक चौहान इत्यादि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment