Thursday 1 July 2021

असंख्य शिवभक्तिो व भंडारा समीतियों ने श्री अमरनाथ यात्रा रद्द करने पर किया शांतिपूर्वक प्रदर्शन

By 121 News
Chandigarh July, 01, 2021:- वार्षिक पावन यात्रा - श्री अमरनाथ यात्रा को सरकार द्वारा इस साल रद्द किये जाने के विरोध में गुरुवार को मटका चैक में चंडीगढ़ व ट्राईसिटी के समस्त शिवभक्तों ने श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर आर्गेनाईजैशन (सबलो) के बैनर तले शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिये देश भर में इसी कड़ी में प्रदर्शन आयोजित किये जा रहे हैं। रजिन्द्र सिंह सामंत की अगुवाई में शिव पार्वती सेवा दल, विजय मेहरा के नेतृत्व में श्री हरिहर सेवा समीति तथा श्री गौरी शंकर सेवा दल टाईसिटी जैसी भंडारा समीतियों के सदस्यों और शिवभक्तों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया।

सबलो के महासचिव राजन गुप्ता ने सरकार श्रृद्धालुओं की श्रृद्धा और हितो को ध्यान में रखते इस फैसले पर एक बार फिर गंभीरता से गौर कर इस यात्रा की अवधि और यात्राओं की संख्या पर अंकुश लगा सदियो पुरानी परम्परा को जारी रख सकती है।

सबलो, श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड और भंडारा संमीतियों के बीच समन्वय कायम कर इस वार्षिक यात्रा के दौरान श्रृद्धालुओं में निशुल्क भोजन (लंगर) सहित रात्रि ठहराव, मैडिकल सेवाओं के साथ साथ अन्य सुविधाओं के लिये प्रयासरत रहती है।
सबलो ने सुझाया है कि यात्रा को तीन से चार सप्ताह की अवधि के लिये आयोजित की जा सकती है जिसमें श्रृद्धालुओं को संख्या दोनो रुट्स पर कम की जा सकती हैं। दोनो डोज प्राप्त कर चुके ही श्रृद्धालु ही यात्रा के योग्य हो सकते हैं जबकि यात्रा की शुरुआत से आरटी पीसीआर टेस्ट को अनिवार्य बनाया जाये। यात्रा के लिये एसओपी तय किये जाये जिसका कढ़ाई से पालन हो सके। कोविड की स्थिति के मद्देनजर यात्रा के अंतिम फैसले को स्थागित किया जाये और दिनो दिन हालत का जायजा लेकर ही यात्रा के आयोजन पर निर्णय हो।

No comments:

Post a Comment