Wednesday 14 July 2021

वन और वन्यजीव विभाग चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से लेक रिजर्व फॉरेस्ट में "वन महोत्सव" मनाया

By 121 News
Chandigarh July 14, 2021:- एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने वन और वन्यजीव विभाग चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से 14 जुलाई  2021 को लेक रिजर्व फॉरेस्ट, लेक बीट में "वन महोत्सव" मनाया। एचडीएफसी बैंकस्टाफिन द्वारा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कुल 400 पेड़ लगाए और पानी पिलाया गया। डॉ. अब्दुल कयूम, आईएफएस, डीसीएफ चंडीगढ़ ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की और एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों द्वारा दिखाए गए उत्साह और जुनून से प्रसन्न हुए। उन्होंने पेड़ लगाने और प्रकृति को बचाने का महत्व बताया।
    इस आयोजन का समर्थन वन अधिकारी प्रवीण यादव, आरएफओ  देवेंद्र चौहान, आरएफओ भूपेंद्र सिंह बीएफओ नेपालीजतिंदर सिंह बीएफओ बॉटनिकल गार्डन रोहित कुमार बीएफओ लेक बीट ने किया।
        हरीश गुप्ता, उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड चंडीगढ़ की संचालन टीम ने इस ग्रीन इनिशिएटिव इवेंट में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

No comments:

Post a Comment