Monday 26 July 2021

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन और द लास्ट बेंचर ने चंडीगढ़ फायर विभाग को डोनेट किए अग्निशमन उपकरण: 65 फायर ब्लैंकेट और 35 फायर एक्सटिंगशर किये डोनेट

By 121 News

Chandigarh, July 26, 2021:- चंडीगढ़ फायर सर्विस विभाग को सुदृढ़ करने के लिए यूं तो चंडीगढ़ प्रशासन और चंडीगढ़ नगर निगम समय समय पर कुछ न कुछ मदद करता रहता है।वहीं समाजसेवी संस्थाएं भी विभाग की मदद करने में पीछे नही है। इसी कड़ी में चंडीगढ़ की अग्रणी समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन और द लास्ट बेंचर की ओर से आग लगने की आपदा में अग्निशमन में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न उपकरण चंडीगढ़ फायर सर्विस विभाग को डोनेट किये। चंडीगढ़ नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त सौरभ अरोड़ा, पूर्व मेयर आशा जसवाल, निगम मेयर रविकांत शर्मा की उपस्थिति में फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने 65 अग्निशामक कम्बल और 35 सिलिंडर भेंट स्वरूप डोनेट किए। इस अवसर पर संस्थाओं के सदस्य शशि बाला, अनु, स्वर्ण और निशा राणा भी उपस्थित थे।

   अतिरिक्त निगम आयुक्त सौरभ अरोड़ा और मेयर रविकांत शर्मा ने समाजसेवी संस्थाओं ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन और द लास्ट बेंचर का विभाग को अग्निशामक उपकरण देने का आभार जताया। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं द्वारा सौंपे गए उपकरण अग्नि की घटना होने पर उस पर नियंत्रण पा पाने में काफी सहायक साबित होंगे।

 पूर्व मेयर आशा जसवाल ने दोनों समाजसेवी संस्थाओं का आभार जताते हुए कहा कि संस्थाओं द्वारा नगर निगम के फायर विभाग को अग्निशमन में इस्तेमाल होने वाले यह उपकरण बेहद ही सहायक रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इन समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पिछले काफी समय से समाजसेवा के कार्य किये जाते आ रहे है।इनके द्वारा पहले और दूसरे लॉक डाउन के दौरान भी गरीब असहाय और प्रवासी श्रमिकों के लिए लंगर, मास्क और सैनिटाइज़र का वितरण किया जा चूका है।

      रविंदर सिंह बिल्ला और सुमिता कोहली ने बताया कि गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है, जिससे विभाग पर अतिरिक्त दबाब पड़ जाता है। कई जगह अग्नि की घटना लगने की स्थिति में दमकल गाड़ी का पहुंच पाना मुश्किल होता है, तो उस दिशा में यह अग्निशमन उपकरण काफी सहायक साबित होंगे। आज फायर विभाग को फायर ब्लैंकेट और फायर एक्सटिंगशर सौंपे गए है।

No comments:

Post a Comment