Saturday 31 July 2021

श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के आज प्रकाश दिवस के मौके पर सजाये गए नगर कीर्तन का सेक्टर 46 की श्री सनातन धर्म सभा ने स्वागत किया

By 121 News
Chandigarh July 31, 2021:-श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के आज प्रकाश दिवस के मौके पर चंडीगढ़ में नगर कीर्तन सजाया गया। यहां सेक्टर 46 स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से सजाया गया नगर कीर्तन साथ लगते विभिन सेक्टरों से होते हुए सेक्टर 34 स्थित गुरुद्वारा साहिब में संपन हुआ। गुरु के पांच प्यारों की अगुवाई में सजाये गए नगर कीर्तन का रस्ते में पड़ने वाले विभिन सेक्टरों में श्रद्धालुओं की ओर से बड़ी ही श्रद्धाभाव से स्वागत किया गया। दुपहर तीन बजे नगर कीर्तन के सेक्टर 46 की मार्कीट में पहुंचने पर श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी 
और सेक्टर 46 की मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से  नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। मंदिर कमेटी में मेंबरों सहित मार्कीट के दुकानदारों की ओर से सेक्टर 46 की मार्किट में नगर कीर्तन का बड़ी श्रद्धाभाव से स्वागत किया गया और वाहेगुरु से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जतिंदर भाटिया और अन्य सदस्यों ने कोरोना महामारी को लेकर संसार में आए संकट को शीध्र दूर करने और कोरोना के कारण जान गवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति तथा उनके पीड़ित परिवारों को सुख समृद्धि  देने के लिए अरदास की। नगर कीर्तन के स्वागत के समय नगर कीर्तन में शामिल संगत और वहां उपशित श्रद्धालुओं को खीर और फल का प्रसाद बांटा गया और जल सेवा भी की गई। इस मौके पर  मंदिर कमेटी के अन्य सदस्य शुशील सोवत, धर्मपाल गुप्ता, डीडी शर्मा, वीके विज, कृष्ण मुसाफिर, राकेश सेठी, एसपी बगई, मार्कीट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 46 के अध्यक्ष बलविंदर सिंह उत्तम, सत्यवान कुंडू, संजीव कालड़ा, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 46 के अध्यक्ष  नरेंद्र भाटिया , महासचिव कुलदीप सिंह सुपर मार्कीट से मोहन लाल, बिट्टू और अशोक कुमार सहित इलाके की अन्य संगत ने भी नगरकीर्तन में मत्था टेक वाहेगुरु के आगे अपनी हाज़री लगा कर आशीर्वाद लिया।

No comments:

Post a Comment