By 121 News
Chandigarh, July 26, 2021:- गर्भवती महिलाओं के लिए एक विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन 27 एवं 28 जुलाई को डिस्पेंसरी, सेक्टर 25 में आयोजित किया रहा है। टीकाकरण के बाद हर गर्भवती महिलाओं को व अन्य सभी को फेस मास्क एवं फल, बिस्कुट, नींबू पानी आदि भी उप्लब्ध दिया जाएगा।यह जानकारी पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर शीला फूल सिंह ने दी।
पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर शीला फूल सिंह ने बताया कि समस्त चंडीगढ़ वासियों एवं सेक्टर 25 की गर्भवती महिलाओं के लिए एक विशेष टिकाकरण एवं जागरुकता अभियान सेक्टर 25 कि डिस्पेंसरी में 27 एवं 28 जुलाई को सुबह 9:30 से 3 बजे तक चलाया जाएगा।
शीला फूल सिंह ने चंडीगढ़ वासियों व अपने एरिया धनास व सेक्टर 25 व सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट एसोसिएशन व सभी कालोनियों के प्रधान से अपील कि की वो अपने घर में व आसपास व उनकी जानकारी में गर्भवती महिलाओं को सेक्टर 25 के कम्यूनिटी सेंटर में टीकाकरण करवायें। कृपया करके सभी एक दूसरे को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें एवं टीकाकरण अवश्य लगवाएं व कोरोना महामारी को खत्म करें।
इस टीकाकरण कैंप में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिसमें टीकाकरण करवाने वाली हर गर्भवती महिलाओं को व अन्य सभी को फेस मास्क एवं फल बिस्कुट नींबू पानी आदि भी उप्लब्ध करवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment