Monday 7 June 2021

प्रशासन से कोरोना कारण मौत का शिकार हुए दुकानदारों को दस लाख के मुआवज़े की मांग


By 121 News
Chandigarh June 07, 2021:-चंडीगढ़ के व्यापारियों ने प्रशासन की ओर से कल होने वाली मीटिंग में राहत देने की मांग की है। 
न्यू एकता मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन सैक्टर 45 ने चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से लगाए गए मिनी लॉक डाउन के अंतर्गत लगाई गई पाबंदियों के कारण गर जरूरी कैटेगरी वर्ग की दुकानाे को खोलने का समय सुबह 9 से शाम 7 बजे तक करने तथा वीकेंड लॉक डाउन को समाप्त किए जाने की मांग की है।                                     मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण कपिला और चैयरमैन भूपिंदर शर्मा ने जारी अपने वक्तव्य में कहा कि शहर में कोरोना मामलो में धीरे धीरे स्थिति सामान्य की ओर आ रही है। उन्होंने चंडीगढ़  प्रशासक से शहर के कारोबारियों को राहत देने के लिए डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में एक समिति बनाने मांग की। इस समति की मीटिंग कर शहर के व्यापारियो को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, बिजली पानी के बिलों में मिनिमम चार्जेस को माफ करने और केंद्र की सरकार से बैंक के कर्जों में ब्याज में छूट देने आदि की राहत दी जाए। उन्होंने दलील की कि  व्यापारी वर्ग कोरोना कारण जारी लॉक डाउन कारण आर्थिक तौर पर पिस गया है। एसोसिएशन ने इसके साथ ही कोरोना बीमारी के कारण मरने वाले व्यापारियों के आश्रितों को 10 लाख का मुआवजा राशि दी जाने कि मांग की है। उन्होंने प्रशासन को भरोसा दिलवाया  कि शहर से सभी कारोबारी कोरोना को हराने के लिये प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे है और आगे भी जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment