Sunday 6 June 2021

कोविड रोगी के ब्लड क्लॉटिंग व गैंग्रीन का हुआ सफल इलाज

By 121 News
Mohali June 06, 2021:-35 वर्षीय रवीश कुमार (बदला हुआ नाम) न केवल कोविड से पीड़ित था, बल्कि उसके टांग में ब्लड क्लॉटिंग के साथ गैंग्रीन था जो तेजी से फैल रहा था। हालांकि आम तौर पर जोखिम के कारण कोविड में सर्जरी से बचा जाता है, लेकिन यह आपातकालीन परिस्थिति थी जहां तत्काल सर्जरी की आवश्यकता थी।
मरीज को तत्काल आईवी अस्पताल, मोहाली में सर्जरी के लिए ले जाया गया और सर्जरी द्वारा क्लॉट को हटा दिया गया। मरीज को विशेष कोविड आईसीयू में रखा गया था जो अस्पताल के नॉन-कोविड हिस्से से अलग है। इस नाजुक सर्जरी का डॉ विक्रम अरोड़ा और डॉ जितेन सिंह भी हिस्सा थे ।
जानकारी देते हुए आईवी अस्पताल, मोहाली में कार्डियोवास्कुलर साइंसेज के डायरेक्टर डॉ हरिंदर सिंह बेदी ने कहा कि प्रशिक्षित पेशेवर और एंटी-कोविड गियर के साथ आईवी अस्पताल, मोहाली कोविड रोगियों में इस तरह की खतरनाक जटिलताओं के इलाज के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं।
डॉ बेदी ने कहा कि इस खतरनाक जटिलता के विकास के लिए कोविड के सभी मामलों की बहुत अच्छी तरह से जांच की जानी चाहिए और सक्रिय कोविड सकारात्मक मामलों में भी तुरंत निवारक और चिकित्सीय उपाय किए जाने चाहिए।
कोविड रोगियों में इंफ्लेमेटरी परिवर्तनों और कोविड प्रेरित एन्डोथीलीअम क्षति के कारण धमनियों और नसों में थ्रोम्बोसिस (क्लॉट द्वारा ब्लड वेसल की रुकावट) का खतरा होता है। वास्तव में यह केवल वायरस ही नहीं बल्कि हमारी अति तीव्र प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया भी है जो थ्रोम्बोटिक अवस्था का कारण बनती है। क्लॉट, हृदय, मस्तिष्क, फेफड़े और अन्य अंगों में हो सकता है।

No comments:

Post a Comment