Friday 4 June 2021

न'गर निगम कोऑर्डिनेट सब कमेटी' की मीटिंग में कारोबारियों और व्यापारियों की नगर निगम के साथ जुडी समस्यायों को लेकर चर्चा की

By 121 News
Chandigarh June 04, 2021:-चंडीगढ़ व्यापार मंडल की ओर से नवगठित न'गर निगम कोऑर्डिनेट सब कमेटी' की हुई पहली मीटिंग में शहर के कारोबारियों और व्यापारियों की नगर निगम के साथ जुडी समस्यायों को लेकर चर्चा की गई। व्यापार मंडल के मुख्या प्रवक्ता दिवाकर साहूंजा ने बताया कि कमेटी की मीटिंग की दौरान चंडीगढ़ नगर निगम और यहां के व्यापारियों के आपसी तालमेल और बेहतर सबंधों से शहर के समुचित विकास के लिए कार्य करने पर जोर दिया गया। उन्होंने बतया कि मीटिंग की दौरान कमेटी मेंबरों ने शहर की मार्कीटों को समयँ समयँ पर सैनिटाइजेशन करने और कूड़ा प्रबंधन को सरल और व्यावहारिक बनाने को लेकर नगर निगम से मांग की गई। चंडीगढ़ व्यापर मडंल के महासचिव और कमेटी क चेयरमैन संजीव कुमार चड्ढा की प्रधानगी अधीन हुई मीटिंग की दौरान कमेटी की मेंबरों ने लॉक डाउन दौरान प्रशासन की ओर से दी गई राहत से यहां क व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने के बाद शहर के मार्कीटों की दुकानों से निकलने वाले कूड़े को लेकर लिए जाने वाले शुल्क तर्कसंगत करने की मांग की गई। मीटिंग के दौरान संपत्ति कर का भुगतान करने पर प्रत्येक लेन देन पर लगने वाले 118 रुपये शुल्क  पर तत्काल छूट देने के लिए नगर निगम प्रशासन से मांग की गई। कमेटी मेंबरों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की कि कोविड-19 वायरस को लेकर एहतियात के  तौर पर शहर के तमाम बज़ारों को नियमित रूप से साफ किया जाना चाहिए। इसी तरह से लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की ओर से दिए गए सीमित खरीदारी के घंटों के दौरान नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न नहीं किये जाने की मांग भी की गई। मीटिंग के दौरान की गई चर्चा को लेकर चंडीगढ़ व्यापार मंडल के महासचिव संजीव कुमार चड्ढा ने बताया कि आज की मीटिंग दौरान उठाये गए मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन तयार करके अगले सप्ताह नगर निगम के कमिश्नर को सौपा जायेगा।  मीटिंग दौरान कमेटी मेंबर जगदीश कपूर, बलविंदर सिंह उत्तम, संजीव ग्रोवर, भारत भूषण कपिला, अनुज सहगल,  भूपिंदर नारद, तरनजीत सिंह, एसपीएस सोढ़ी, मोहित सूद, कमल सूरी, अजय गुप्ता, रमेश आहूजा और सुशील बंसल हाज़र थे।

No comments:

Post a Comment