Sunday 6 June 2021

चंडीगढ़ जनरल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने दुकानो के समय में बढ़ोतरी की मांग की

By 121 News
Chandigarh June 06, 2021:- चंडीगढ़ जनरल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रशासन से दुकानदारी के समय मे बदलाव के साथ साथ वीकेंड लॉकडाउन समाप्त किए जाने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रविन्दर सिंह बिल्ला ने कहा कि चंडीगढ़ में अब कोरोना केसों में कमी आई है, स्थिती में सुधार हो रहा है। प्रशासन को इन हालात को ध्यान में रखते हुए शहर में अब दुकानों को समयबद्ध तरीके से ढील देते हुए हुए समय मे बदलाव कर देना चाहिए। दुकानों को खोलने का समय अब सवेरे 9 से शाम 7 बजे तक करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस वक़्त जो महामारी का संकटकाल चल रहा है,  इससे दुकानदार की आर्थिक स्थिती बहुत ही बदतर हो चुकी है,इन हालात में दुकानदार के लिए दुकानो का किराया, बैंक लोन की किश्तें और कर्मचारियों की तन्ख्वाह सहित बिजली का बिल भरना बहुत मुशिकल लग रहा है।रविंदर सिंह बिल्ला ने सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन अपील की है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए दुकानदारों के बिजली और पानी के बिल, प्रॉपर्टी टैक्स   6 महिने के लिए माफ किया जाये। इसके अलावा दुकानदारों के पास काम कर रहे कर्मियों की तन्ख्वाह सरकार अपने वेलफेयर बोर्ड से दे। ताकि दुकानदार फिर से सृजित हो सके।

No comments:

Post a Comment