By 121 News
Chandigarh June 07, 2021:-आज दिनांक 07/6/2021 चंडीगढ़ डोर टू डोर वेस्ट कलेक्टर कलेक्शन सोसायटी के महासचिव श्री रामपाल बिडला ने प्रेस को लिखित जानकारी देते हुए बताया कि आज सेक्टर 21 में चंडीगढ़ में जो डोर टो डोर कर्मचारी काम कर रहे हैं जो एमओयू नगर निगम द्वारा हमारे साथ किया गया था उस एमओयू के अनुसार जिन घरों से हम काम कर रहे हैं उतने घरों के हिसाब से बराबर हमेंपैसे मिलेंगे लिखा गया था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा हमें प्रति माह 8500 रुपए पिछले 4 महीने से दिए जा रहे हैं और एक रेहडी पर दो आदमी काम कर रहे हैं। जिससे हमारा गुजारा चलना मुश्किल है नगर निगम द्वारा प्रति घर से पूरे रेट वसूले जा रहे हैं लेकिन हमें दो कर्मचारी को 8500 रुपए प्रतिमाह देकर हमारा शोषण किया जा रहा है। हमारी मांग है कि नगर निगम द्वारा एमओयू के अनुसार कि हमें घरों के हिसाब से बराबर पैसे दिए जाएं। हम लगभग 4 महीने से गाड़ी पर भी काम कर रहे थे, पैसे पूरे ना मिलने के कारण हमने गाड़ी छोड़ दी और अपनी रेहडियो से काम शुरू कर दिया है। अगर हमारी मांग पूरी किए जाते हैं तो हम गाड़ी पर काम करने के लिए तैयार हैं कृपया हमारी उपरोक्त मांग पूरी की जाए और एमओयू अनुसार हमारे पैसे प्रति माह हमारे खाते में ट्रांसफर किया जाए नगर निगम द्वारा हाउस की मीटिंग में नए रेट डोर टू डोर कर्मचारियों के निकाले गए वर्तमान से आधे कर दिए गए हैं आजकल की महंगाई को देखते हुए जो नाकाफी है अगर हमारी कलेक्शन कम की जाती है तो उसी आधार पर महंगाई भी कम की जाए आज फिर से चीफ इंस्पेक्टर के कहने पर पुलिस ने हमें धमकी दी कि सेक्टर 21 में घुसे तो तुम सभी पर पर्चा दर्ज किया जाएगा और तुम्हें अंदर कर देंगे और आज हमने हेड क्वार्टर सीनियर सुप्रिडेंट ऑफ पुलिस मुख्यालय सेक्टर 9 यूटी चंडीगढ़ को लिखित चीफ इंस्पेक्टर के खिलाफ कंमपलेट की है यह मांग पत्र माननीय स्वास्थ्य अधिकारी माननीय सलाहकार माननीय उपायुक्त महोदय माननीय महापौर महोदय को भेजा अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो सेक्टर 21 बीटबॉक्स के आगे धरना रखेंगे इस संबंध में सोसायटी द्वारा मांग पत्र सभी को सौंपा गया है अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम अपनी रेडी पर ही काम करेंगे इस प्रति मंडल में सोसाइटी के प्रधान विनोद कुमार लोहट चेयरमैन दिलबाग टाक उप प्रधान सुरेंद्र कुमार डी लोड और केसियर संजय सौदा संतोष सुरजीत चणयाणा शामिल थे।
No comments:
Post a Comment