By 121 News
Chandigarh June 22, 2021:-आम आदमी पार्टी के सेंटर ज़ोन के सदस्यों ने नगर निगम के खिलाफ प्रोटेस्ट किया। जिसमें आप के चुनाव प्रभारी चन्दर मुखी शर्मा ने शिरकत की। आप ने कहा कि आज कोविड के कारण मध्यमवर्गीय परिवार रोजी रोटी के लिए जदोजद में लगा है ऐसे में निगम ने चोर दरवाज़े से उनकी जेब पर डाका मारा है।
आप का कहना है कि निगम को बिजली पानी के बिल में कटौती कर के आम जनता को राहत देनी चाहिए थी मगर मौजूद निगम तो डाकू गब्बर सिंह वाला काम कर रही है ,जनता को लूटने का कोई भी मौका नही छोड़ रही है, पानी के बिल में गार्बेज का बिल जोड़ कर उनकी कमर तोड़ने में कोई भी कसर नही छोड़ रही है
आप के सह सयोजक योगेश अरोड़ा सोनी ने गारबेज कलेक्शन चार्ज की वसूली में पानी के बिल के साथ जोड़ने को लेकर निकाले गए पब्लिक नोटिस को शहर की जनता के लिए एक तुगलकी फरमान बताया। उनका कहना है कि कहने को नोटिस में जन सुविधा के नाम पर शिकायत निवारण कमिटी बनाई गयी है, लेकिन इस से जनता को समस्या पेश आने पर कोई राहत मिल जाए, मुश्किल लग रहा है।
जनता पहले ही तमाम तरीके से टैक्स के भार को उठा रही और निगम में सत्ता पक्ष बीजेपी पार्षद और मेयर ने घरो, दुकानों, आफिस से कूड़ा उठाने के लिए यूजर चार्ज तक बढ़ा दिए। कोरोनकाल में लोगो की कमाई के ज़रिये बंद हो चुके है, अब जनता यह भार कैसे उठाएगी ? चंडीगढ़ की संसाद किरण खेर निगम सदन की सदस्य है, जिनका और उनके पार्षदों का दावा रहता है कि वे प्रशासन के साथ संपर्क और ताल मेल रखते है, यह इनके ताल मेल का नतीजा सबके सामने है। मेयर साहब को हाथ मे झाड़ू लिए फ़ोटो शूट से फुर्सत नही मिलती है।
इस मौके पर आप सेंटर ज़ोन के सकट्री अशोक बेनीवाल, बुदानिया, आकाश गौतम, साहिल चवर,जोरा सिंह, सुभाष, रोहित कोचर, विक्रम धीरेंद्र,आदि मोजूद थे।
No comments:
Post a Comment