By 121 News
Chandigarh June 05, 2021:-कार में सोशल डिसटेंसिंग यानि सामाजिक दूरी का दो बार अलग-अलग जगहों पर चालान कटने पर सीनियर सिटिजन राजेश कुमार खासे खफा हैं। पीड़ित राजेश कुमार का कहना है कि वह इस चालान को पहले तो चंडीगढ़ प्रशासन के समक्ष चैलेंज करेंगे और अगर न्याय नहीं मिला तो वह पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। राजेश कुमार ने कहा कि एक तरफ चण्डीगढ़ ट्रेफिक पुलिस प्रेस क्लब में सीनियर सिटिजन मीडिया के लोगों को विशेष स्टिकर जारी करने के लिए 8 जून को विशेष कैंप लगा रही है तो दूसरी और प्रशासन के लोग सीनियर सिटिजन्स को परेशान करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि वह चण्डीगढ़ प्रशासन से सोशल डिसटेंसिंग के नाम पर चालान संख्या 84736 और 99553 दिनांक 4 जून 2021 को 500-500 रुपए के दो चालान काट कर मानसिक तौर पर परेशान करने का केस दर्ज करवाने की मांग करेंगे, फिर भी अगर यहां सुनवाई नहीं हुई तो वह न्याय लिए हाईकोर्ट जाएंगे।
No comments:
Post a Comment