Monday, 21 June 2021

होम्योपैथिक कॉलेज और अस्पताल में सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योगदिवस अवसर पर योगशाला का आयोजन किया गया

By 121 News
Chandigarh June 21, 2021:-चंडीगढ़, सेक्टर 26 स्थित  होम्योपैथिक कॉलेज और अस्पताल में सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योगदिवस के अवसर पर योगशाला का आयोजन किया गया। 
 कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर संदीप पुरी ने बताया कि योग से ना केवल आत्मबल बढ़ता है, बल्कि शरीर की आंतरिक शक्ति मे भी वृद्धि होती है। डॉ तरुण जो कि एक फिजियोथैरेपिस्ट हैं उन्होंने योग का सेशन लिया साथ ही योग से होने वाले फायदे और फिटनेस के बारे में जागृत किया और बताया कि योग से ना केवल एकाग्रता बढ़ती है बल्कि तनाव में भी भारी कमी होती है। वर्तमान कोविड के नकारात्मक माहौल में योग सकारात्मकता को बढ़ावा देता है। वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल सुहित खानरा ने सबको बधाई देते हुए कहा कि केवल योग दिवस पर ही नहीं अपि प्रतिदिन योग करने की आदत डालनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment