Monday, 14 June 2021

न्यू एकता मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने कोरोना महामारी से मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की

By 121 News
Chandigarh June 14 2021:- "न्यू एकता मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन सैक्टर 45 द्धारा अध्यक्ष भारत भूषण कपिला तथा टीम ने कोरोना महामारी से मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और महामारी से बीमार हुए लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
 इस मौके पर भूपिंदर शर्मा, रजत मल्होत्रा, प्रदीप, सोनू ,राकेश, हरकेश, जतिंदर ,गोपाल, सूद ,सोमनाथ, विकास, मुश्ताक तथा अन्य इस श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment