Wednesday 9 June 2021

न्यू हॉलैंड ने 60 दिनों के लिए बढ़ाई अपनी वारंटी अवधि

By 121 News
Chandigarh June 09, 2021:-न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ने अपनी मशीनों पर वारंटी अवधि 60 दिनों के लिए बढ़ा दी है, जिनकी वारंटी 1 मई 2021 से 30 जून 2021 के बीच समाप्त हो रही है। अपनी श्वी केयर फॉर यू! श् पहल से ब्रांड अपने ग्राहकों के वित्तीय बोझ को कम करके उन्हें एक परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करना चाहता है। 60 दिनों के लिए बढ़ाई हुई वारंटी से पूरे भारत में कई ग्राहकों को लाभ होगा। न्यूहॉलैंड बेहतर तकनीक के ट्रैक्टरों की बड़ी रेंज के साथ-साथ पुआल और चारा संबंधी उपकरण, प्लांटर्स, बेलर, स्प्रेयर और जुताई के उपकरणों की पूरी रेंज पेश करता है। ब्रांड ने हाल ही में 5 लाख ट्रैक्टरों की बिक्री की है।
कंपनी के डायरेक्टर.सेल्स (इंडिया और सार्क) कुमार बिमल ने बताया कि बढ़ाई हुई वारंटी कृषि समाज को मदद करने और उनके वित्तीय बोझ को कम करने की दिशा में एक कदम है। हमने पिछले साल भी इसी तरह की वारंटी बढ़ाने की घोषणा की थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सामान्य स्थिति आ जाएगी और हमारे कृषक मित्रों की फसल पैदावार अच्छी होगी और वह समृद्ध होंगे।

No comments:

Post a Comment