Saturday, 5 June 2021

सैक्टर 22 डिस्पेंसरी में शास्त्री मार्केट के सहयोग से लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप

By 121 News
Chandigarh June 05, 2021:- सैक्टर 22 की डिस्पेंसरी में आज शास्त्री मार्केट के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया,जिसमे डॉक्टर अनिता महिंद्रु एवम डॉक्टर रुचिका की निगरानी में 212 लोगो को  (18 से 44 वर्ष), और 48 लोगो को (  45 वर्ष) ,कुल 260 लोगो का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर शास्त्री मार्केट के पदाधिकारी जसविंदर नागपाल (लाटी), श्याम सुंदर अरोड़ा,पुनीत बावा,अश्वनी कुमार, प्रीत सिंह,चरणजीत सिंह, भूपिंदर सिंह , सतबीर अरोड़ा और हरजिंदर सिंह नागपाल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment