Friday 25 June 2021

वार्ड नं 17 में आशा जसवाल ने लगवाया टीकाकरण कैम्प: 200 लोगों ने करवाया टीकाकरण

By 121 News
Chandigarh June 25, 2021:- चंडीगढ़ की पूर्व मेयर और वार्ड नम्बर 17 की पार्षद आशा जसवाल के नेतृत्व में सेक्टर 19 के कम्युनिटी सेन्टर में आज वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। वैक्सीनेशन कैम्प का संचालन सेक्टर 16 जी एम एस एच की डॉक्टर टीम द्वारा किया गया। सेक्टर 19 स्थित सदर बाजार मार्किट वेलफेयर समिति के चेयरमैन पाली ने किया। इस मौके टीकाकरण के लिए लोगों में उत्साह देखते ही बनता था। इस मौके 200 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद चिरंजीव सिंह, जिला प्रधान जितेंद्र मल्होत्रा, सुमिता कोहली, रीटा नंदा, शशि बाला,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हितेश जैन, जितेंद्र चोपड़ा, दिव्या सिंगला, संजय पूरी, मनमोहन कालिया सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
    आशा जसवाल ने बताया कि वार्ड निवासियों की सुविधा हेतु आज इस वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया है। ताकि लोगों को टीकाकरण के लिए दूसरे सेक्टर या अन्य जगह जाकर टीका न लगवाना पड़े। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिन रात प्रयासरत है। कोरोना महामारी के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन को लाजिमी किया गया है। आशा जसवाल ने कहा कि "कोरोना को भगाना है तो वैक्सीनेशन अवश्य लगवाना है"।

No comments:

Post a Comment