Friday 21 May 2021

लोमोटिफ ने किया अपने नए चैलेंज “#DANCEREMIX” का एलान

By 121 News
Ludhiana May 21, 2021:-जिंदगी के किसी न किसी मोड़ पर हम में हर किसी ने यह सपना देखा होगा और उस स्थिति की कल्पना की होगी, जब हम मनपसंद बॉलिवुड के गानों पर झूमकर नाचे हों। अब आपका यह सपना हकीकत में बदलने का समय आ गया है। लोमोटिफ ने अपने नवीनतम  "#DANCEREMIX" चैलेंज की घोषणा की है! यह चैलेंज इस शुक्रवार के शुरू होकर 17 जून तक चलेगा। इस चैलेंज में डांसर्स को अपने विडियोज को रिमिक्स करने का मौका दिया जाएगा और उन्हें अपने मनपसंद सेलिब्रिटीज के साथ कदम से कदम मिलाने का मौका दिया जाएगा। जहाँ वे कुछ लोकप्रिय डांस मूव करते नजर आएंगे, वहीं उन्हें सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनने का मौका मिलेगा। इस कॉन्टेस्ट में वे टॉप 3 कॉन्टेस्टेंस चुने जाएंगे, जिन्हें सबसे ज्यादा संख्या में लाइक्स मिलेंगे। विजेता क्रमश: 2 लाख, 1 लाख और 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीत सकेंगे। इस ऑफर में प्रतिस्पर्धा को जोड़ते हुए बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली डांसर शक्ति मोहन इस कैंपेन का चेहरा बनी हैं। विजेता को वर्चुअल मीट ऐंड ग्रीट सेशन मे एक्सक्लूसिव टाइम बिताने का मौका मिलेगा।
नौजवान और जेनरेशन जेड के डांसर्स को डांस की दुनिया का अगला ट्रेंडसेटर बनने के लिए कंपनी के ऑफिशियल चैनल को सब्सक्राइब करना होगा और डांस के अपने विडियो पोस्ट करने होंगे। इसके बाद हर एक डांसर को एक प्लेटफॉर्म मिलेगा, जिसमें उन्हें अपना डांस टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा और अपने मनपसंद सेलिब्रिटीज के डांस स्टेप्स के साथ वह कदम मिला सकेंगे। भागीदारों को बेहतर ढंग से अपनी टैलेंट दिखाने में शक्ति मदद करेंगी, जो इस शो में भागीदारों को प्रशिक्षित करने के लिए डांस ट्यूटोरियल विडियोज की एक सीरीज लॉन्च करेंगी और उन्हें इसका रीमिक्स वर्जन फिर से तैयार करने में मदद देगी, जिसमें उनके फेवरिट सेलेब्स उनके साथ दिखाई देंगे।  
इस चैलेंज को लेकर उत्‍साहित शक्ति मोहन ने कहा कि वो बॉलीवुड के गानों को सुनते हुए और उन पर नाचते हुए बड़ी हुई हैै। जिन्‍दगी और उनकी शख्सियत का अहम हिस्‍सा हैं। पूरे देश में उनके जैसे संगीत और नाचने के शौकीन लोग हैं, जो अपने चहेते गानों पर नाचे हैं और जिन्‍होंने उन आइकॉनिक हूक स्‍टेप्‍स को दोहराया है। लोमोटिफ का #DanceRemix चैलेंज हमें इन आइकॉनिक डांस सीन्‍स में जाने और अपने चहेते सेलीब्रिटीज के साथ डांस करने का मौका दे रहा है। वो इस चैलेंज का हिस्‍सा बनकर खुश हैै और उन डांसरों की एकरसता देखने का इंतजार कर रही हैं। जो डांस और बॉलीवुड के लिये अपना प्‍यार जाहिर करते हैं। इसके अलावा, उन्‍हें गाइड और मेंटर करना भी महत्‍वपूर्ण है, ताकि प्रतियोगिता में परफॉर्मेंस की क्‍वालिटी बढ़े। इसमें भाग लेने वालों की मददगार होने के बावजूद,उनका रोमांच उनके जैसा ही है। इसलिये वो डांस के सभी फैंस को उनके साथ डांस करने के लिये कह रही हैं और यह केवल एक क्लिक से हो सकता है! वो  सभी को शुभकामना देती हैैं।
लोमोटिफ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल यांग ने कहा हम पूरी की पूरी डांसिंग कम्युनिटी को एक प्लेटफॉर्म पर लाएंगे और डांस के प्रति उनके प्यार का जश्न मनाएंगे। भारत में बॉलिवुड के लिए प्यार को छोड़कर कोई भी चीज भारतीयों को इतनी आसानी से एक साथ नहीं जोड़ती। ऐसे में चैलेंज का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि हम नौजवानों को हाल ही में लोकप्रिय हुए कुछ नए गानों की धुन पर थिरकता हुआ देखें। हम हमेशा अपने को बेहतर बनाने पर ध्यान देते है। एक ऐप के तौर पर हम यूजर्स को यह शानदार अवसर दे सकते हैं। हमने इसे एक ऐसा चैलेंज बनाया है, जो नौजवानों की उम्मीदों को पूरा करें। हम इस चैलेंज में भारत के बेस्ट डांसर्स को शानदार ढंग से परफॉर्म करते और दर्शकों को प्रभावित करते हुए देखेंगे।

No comments:

Post a Comment