Sunday, 16 May 2021

मुख्यमंत्री का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग बेहद शर्मनाक व निदंनीय: कुमारी सैलजा

By 121 News
Chandigarh May 16, 2021:-हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि हिसार में शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया जाना बेहद शर्मनाक व निदंनीय है। सरकार महामारी के ऐसे दौर में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। हरियाणा सरकार का अन्नदाताओं के साथ यह व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। यह सरकार प्रदेश की जनता का विश्वास खो चुकी है। सरकार में शामिल लोग प्रदेश के किसानों से माफी मांगें और तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दें।
यहां जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ 6 महीने से आंदोलनरत किसानों की बात सुनना तो दूर, किसानों की आवाज दबाने के प्रयास पिछ्ले लंबे समय से सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। केंद्र और हरियाणा प्रदेश की सरकार सत्ता के अहंकार में पूरी तरह से चूर है। शांतिपूर्ण तरीके से अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे किसानों की आवाज को पुलिस का सहारा लेकर दबाया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी प्रदेश के किसानों की पीड़ा प्रधानमंत्री जी के सामने रखने की बजाय ऐसी दमनकारी नीतियों से उनकी आवाज को दबाना चाहते हैं। सच्चाई यह है कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार ऐसे कृत्यों से अपनी नाकामियों को ढकना चाहती है।
कुमारी सैलजा ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या अब किसान अपने हक के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आवाज भी नहीं उठा सकते? आखिर कब तक प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार पुलिस का सहारा लेकर छुपती रहेगी? इस महामारी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का फीता काटना कितना उचित है? क्या मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के फीता काटे बिना कोविड केयर सेंटर नहीं चल सकता था?  
कुमारी सैलजा ने कहा कि जब प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है, किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है, तो खुद मुख्यमंत्री जी अपनी सरकार के दिए गए आदेशों का भीड़ जुटाकर स्वयं उल्लंघन कर रहे हैं। यह सरकार आपदा में भी अवसर से नहीं चूक रही है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि देश का किसान इस सरकार के षड्यंत्र को पहचान चुका है, लाठी-डंडों से वह अब पीछे नहीं हटने वाला है।  कांग्रेस पार्टी श्रीमती सोनिया गांधी जी और श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में लगातार इन तीन काले कानूनों के खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी इन काले कानूनों के खिलाफ किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। कांग्रेस पार्टी सरकार के षड्यंत्रकारी मंसूबों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। सरकार हठधर्मिता त्यागकर काले कानून तुरंत निरस्त करे।

No comments:

Post a Comment