Monday 10 May 2021

इसुजु ने लॉन्च की नई इसुजु हाई-लैंडर और नई वी-क्रॉस जेड एटी

By 121 News
Chandigarh May 10, 2021:-इसुज़ु मोटर्स इंडिया ने भारत में बीएस 4 अनुपालित वी-क्रॉस वेरिएंट को लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा निर्माण किए गए पिक-अप कल्चर की ओर आकर्षित होने वाले तेज़ी से उभरते शहरी भारतीय ग्राहकों की ज़रुरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने एक बिलकुल नए मॉडल इसुज़ु हाई-लैंडर और नए वी-क्रॉस ज़ेड एटी वेरिएंट को पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने एमयू-एक्स मॉडल को भी लॉन्च किया है। इन नए वेहिकल्स के जुड़ाव के साथ इसुज़ु मोटर्स इंडिया अब पर्सनल पिक-अप वेहिकल्स और एसयूवी की एक ज़्यादा विस्तृत रेंज पेश करती है जिसमें वी-क्रॉस ज़ेड प्रेस्टीज, वी-क्रॉस ज़ेड, वी-क्रॉस ज़ेड,  हाई.लैंडर और एमयू-एक्स शामिल है ।
बीएस 4 रेंज एक आधुनिक, बेहद हल्के और कार्यक्षम 1.9 लीटर डीडीआई इंजिन के साथ आती है जो 120 केडबल्यू / 163 पीएस के आकर्षक पॉवर और 2000-2500 आरपीएम पर 360 एनएम का पीक टॉर्क निर्माण करती है।
मौजूदा  वेरिएंट  प्रीमियम सिल्की पर्ल वाइट, सॉलिड वाइट, कॉस्मिक ब्लैक, सफायर ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर रंगों के अलावा सभी वेहिकल्स रोमांचित करने वाले नॉटिलस ब्लू, स्पिनेल रेड और गैलेना ग्रे के नए रंगों में उपलब्ध होंगे। वी-क्रॉस जेड की आरंभिक कीमत रुपए 19,98,000 और हाई-लैंडर की आरंभिक कीमत 16,98,000 रु  होगी। ये मूल्यी केवल लिमिटेड स्टॉ्क के लिये ही हैं।
बीएस 4 वेहिकल के लॉन्च पर इसुज़ु मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर  त्सूगुओ फूकुमुरा ने कहा कि इसुज़ु के पिक-अप और एसयूवी रेंज के पैसेंजर वेहिकल्स को लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बड़ी संख्या में ग्राहकों तक सुविधा पहुँचाने के लिए हाई-लैंडर और वी-क्रॉस ज़ेड 4X2 वेरिएंट के नए जुड़ाव के साथ हम इस सेगमेंट में अपनी पेशकश का विस्तार करके बेहद खुश हैं। 

No comments:

Post a Comment