Sunday 23 May 2021

कोरोना मरीजों के मददगार: जिनसे है शहर की पहचान मुफ्त बांट रहे है पोर्टेबल ऑक्सिजन सिलिंडर और नारियल-नारियल पानी

By 121 News
Chandigarh May 23, 2021:- यूं तो चंडीगढ़ व आसपास के एरिया में प्रशासन व निजी समाजसेवी संस्थाओं और आम लोगों द्वारा कोरोना महामारी के चल रहे बुरे वक्त में कोविड पेशेंट्स की व जरूरतमन्दों की अपने अपने स्तर पर मदद की जा रही है।ताकि न कोई भूखा सोए और न ही किसी वस्तु के अभाव में इस दुनिया को अलविदा कह जाएं।चंडीगढ़ में ऐसी ही एक महिला समाजसेवी हैं सुमिता कोहली। जो "द लास्ट बेंचर्स" की प्रेजिडेंट हैं। वैसे तो वो अपनी संस्था के अन्य सदस्यों के सहयोग से पिछले कई वर्षों से समाज के हर उस वर्ग की सेवा करती आ रही है, जिन्हें मदद की दरकार होती है।निस्वार्थ भाव से समाजसेवा में जुटी सुमिता कोहली पिछले वर्ष भी जब कोरोना महामारी ने अपने पांव पसारे थे, तभी से अपनी टीम के सदस्यों के साथ जरूरतमन्दों की मदद के लिए आगे आ गई थी। इस दौरान इन्होंने अपने स्वास्थ्य की भी परवाह नही की। इनका एकमात्र उद्देश्य लोगों की मदद ही रहा। यहां उस दौरान उन्होंने जरूरतमंद और गरीब परिवारों को राशन बांटा। वहीं उन्होंने ऐसे समय मे लोगों को कोविड 19 के सरकारी नियमों की पूरी तरह से पालन करने के प्रति जागरूक करने में कोई कसर नही छोड़ी।उन्होंने मास्क, सैनिटाइजर भी बांटे। बल्कि शहर की विभिन्न मार्केट्स में जागरूकता को लेकर सिग्नेचर अभियान भी चलाया। अपनी इस मुहिम को आगे जारी रखते हुए, जब इस वर्ष भी कोरोना महामारी ने फिर से अपना विकराल रूप दिखाना शुरू किया। ऑक्सिजन की कमी को लेकर लोगों की सांसे उखड़ने लगी। तो उन्होंने अपनी संस्था के सदस्यों के साथ सलाह मशविरा कर पोर्टेबल ऑक्सिजन सिलिंडर का बन्दोबस्त किया। उन्हें यहाँ पता चलता कि किसी को ऑक्सि लेवल कम होने से सांस लेने में दिक्कत आ रही है। वहीं उन्होंने इन पोर्टेबल ऑक्सिजन सिलिंडर पहुंचाए। सुमिता कोहली ऑक्सिजन सिलिंडर तो मुहैया करवा ही रही है। बल्कि होम आइसोलेट कोविड पेशेंट्स व उनके परिवार को खाना भी पहुंचा रही है। निस्वार्थ सेवा भाव से समाजसेवा में जुटी सुमिता कोहली समाज के लिए कुछ न कुछ करते रहने का जज्बा मन मे सँजोये सदैव ही गरीब औऱ जरूरतमन्दों की सेवा और मदद को तैयार रहती है।

No comments:

Post a Comment