Monday 10 May 2021

अमेज़न प्राइम वीडियो ने कॉमेडियन गौरव गुप्ता द्वारा प्रस्तुत अमेज़न फनीज स्टैंड-अप स्पेशल ‘मार्केट डाउन है’ की घोषणा की


By 121 News
Chandigarh May 10, 2021:-अमेज़न प्राइम वीडियो ने लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव गुप्ता द्वारा पेश किए जाने वाले अपने आगामी अमेज़न फनीज स्टैंड-अप स्पेशल 'मार्केट डाउन है' का टीजर जारी करते हुए आज इस शो की घोषणा कर दी है। दुनिया भर के दर्शकों को हंसी की जबर्दस्त खुराक देने का वादा करने वाले इस शो का प्रीमियर 14 मई, 2021 को होगा। इस टीजर में गौरव गुप्ता हमें हंसी के उस सफर पर ले जाते दिख रहे हैं, जहां वह एक पिता, पति, बेटे, एक दिल्लीवाला और इस सबके ऊपर एक बनिया होने के हास्यप्रद अनुभव सुनाएंगे!
स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने बताया कि अमेज़न प्राइम वीडियो जैसे एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म से जुड़ कर वो बेहद खुश हूं और अपने कॉमेडी स्पेशल के जरिए दुनिया भर के स्टैंड-अप प्रेमियों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। उनकी ही बदौलत ढेर सारे कॉमेडियन लाइमलाइट हासिल कर पाए हैं और वो भी एक व्यापक दर्शक-वर्ग तक पहुंचने तथा नए प्रशंसक बनाने हेतु उत्सुक हैं। अगर लोगों को पता चले कि कोई शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर मौजूद है, तो हर कोई उसे देखना चाहता है। इतना कहने के बावजूद 'मार्केट डाउन है' उनके लिए वाकई एक बेहद खास शो है, क्योंकि अमेज़न प्राइम वीडियो पर यह उनका पहला स्टैंड-अप स्पेशल है। इसमें उन्होंने अपने जीवन के असली हास्यप्रद अनुभवों को पेश किया है। वो एक बनिया हैं और बनिया बिरादरी पर चुटकुले छोड़ना उन्हें कभी पुरानी बात नहीं लगती। उन्हें पूरी उम्मीद है कि 'मार्केट डाउन है' को दर्शक उतना ही पसंद करेंगे, जितना कि उन्होंने उनके दूसरे स्टैंड-अप परफॉर्मेंस को प्यार दिया है।
'मार्केट डाउन है' का अमेज़न प्राइम वीडियो पर 14 मई, 2021 को विशेष प्रीमियर होगा।

No comments:

Post a Comment