Wednesday 19 May 2021

लॉक डाउन को लेकर प्रशासन की ओर से दुकाने बंद रखने के जारी आदेशों को लेकर शहर के दुकानदार भड़के

By 121 News
Chandigarh May 19, 2021:;कोरोना को लेकर प्रशासन कि ओर से शहर में गैर जरूरी कैटेगरी कि दुकानों को बंद रखने के जारी आदेशों के खिलाफ शहर के दुकानदारों का आज गुस्सा फूट पड़ा। शहर के व्यापारियों के संगठन चंडीगढ़ व्योपार मंडल (सीबीएम) की ओर से शहर की विभिन्न मार्कीटों में रोष प्रदर्शन किये गए। रोष प्रदर्शन में प्रशासन से शहर में गैर जरूरी कैटेगरी की दुकानों को आड़ एंड ईवन नंबर के आधार पर खोलने की इजाजत देने की मांग की गई। इसी सिलसिले में आज यहां सेक्टर 45 की न्यू एकता मार्केट व अन्य  व्यापारियों की ओर से लॉकडाउन को लेकर विरोध जताया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ व्यापार मंडल के महासचिव संजीव चड्डा,  न्यू एकता मार्केट के प्रधान भारत भूषण कपिला, सेक्टर 46  मार्कीट के प्रधान बलविंदर सिंह उत्तम,  कृपाल सिंह, सुशील जैन, सत प्रकाश गोयल, सौरभ बिंदल राकेश अग्रवाल, अशोक कपिला, बृजमोहन, राजेश शर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर हाज़र व्यापारी नेताओं ने प्रशासन कि कथित गलत नीतियों की आलोचना कि और प्रशासन को चेतावनी भी दी कि पंजाब की तर्ज पर गैर जरूरी कैटेगरी कि दुकानों को भी अड़ एंड ईवन फार्मूले के आधार पर खोलने का आदेश दिया जाए। 
इस मौके पर व्यापारी नेता सुशील जैन ने कहा कि प्रशासन का यह सौतेला व्यवहार कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा आज जिन दुकानदारों ने अपने शोरूम किराए पर ले रखे हैं उनको किराया देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर दुकान पर रखें कर्मचारियों का भी ख्याल रखना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में कोरोना के कारण किसी की मौत हो ना हो लेकिन बेरोजगारी से जरूर व्यापारी मौत की कगार पर पहुंच जाएगा।
 न्यू एकता मार्केट के प्रधान भारत भूषण कपिला ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों को व्यापारियों के खिलाफ बताया और कहा कि सभी दुकानें जल्द से जल्द खोली जानी चाहिए। चंडीगढ़ व्यापार मंडल के महासचिव संजीव चढ़ाने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यह तो आज शुरुआत है अगर प्रशासन में व्यापारियों की मांग पर जल्द ध्यान न दिया तो चंडीगढ़ के सभी व्यापारी सड़क पर उतर कर जोरदार विरोध करेंगे।

No comments:

Post a Comment