Friday 14 May 2021

स्टडी ग्रुप ने यूके में अपने पार्टनर यूनिवर्सिटियों में पढ़ रहे


By 121 News
Chandigarh May 14, 2021:-विदेश में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को नौकरी हासिल करने का सबसे भरोसेमंद मौका देने के लिए प्रमुख ग्लोबल इंटरनेशनल एजुकेशन प्रोवाइडर स्टडी ग्रुप ने अपना महत्वाकांक्षी जॉब रेडी प्रोग्राम शुरू किया है, जिससे यूके की पार्टनर यूनिवर्सिटियों में पढ़ रहे आवेदक अपने कौशल का प्रदर्शन कर और नौकरी के लिए तैयारी दिखा सकें। स्टडी ग्रुप उन सभी छात्रों के लिए सेवा की लागत को कवर करेगा जो यूके इंटरनेशनल स्टडी सेंटर या इंटरनेशनल कॉलेज में अपनी जगह की पुष्टि करते हैं।
जॉब रेडी प्रोग्राम को विशेष रूप से भारतीय छात्रों को नौकरी हासिल करने की उनकी संभावनाएं बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण ट्रांसफरेबल स्किल्स विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इससे वे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के बाद सीखने और वैश्विक रोज़गार के अवसरों तक पहुंच हासिल करने में सक्षम हो सकेंगे।
स्टडी ग्रुप के कैरियर डेवलपमेंट पार्टनर्स की ओर से यह प्रोग्राम मुहैया कराया जा रहा है। इसमें स्टूडेंट्स को सीवी लेखन और प्रोफ़ाइल प्रेजेंटेशन के लिए शैक्षिक सामग्री और सपोर्ट प्राप्त होगा, साक्षात्कार में भाग लेते समय क्या करना है और क्या नहीं, यह बताया जाएगा। साथ ही उन्हें मॉक इंटरव्यू भी कराए जाएंगे। प्रोग्राम पूरा होने पर संभावित नियोक्ताओं के साथ अधिकतम तीन इंटरव्यू तक सहायता की जाएगी। छात्रों के चुने हुए इंटरनेशनल स्टडी सेंटर या इंटरनेशनल कॉलेज के पास स्थित कंपनियों के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
जॉब रेडी प्रोग्राम के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए स्टडी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जेम्स पिटमैन ने कहा: "इस महामारी का भारत में हमारे कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों के परिवारों पर डरावना प्रभाव पड़ा है। इस वजह से इस साल स्टडी ग्रुप में हम छात्रों को अपनी पढ़ाई के दौरान रोजगार में मदद करने के लिए जॉब रेडी प्रोग्राम लॉन्च कर रहे हैं। सीएएस/आईसीएएस (CAS / iCAS) छात्रों को तीन साक्षात्कार के अवसर हासिल करने में सहायता प्रदान करने के अलावा यह भारतीय छात्रों को भी सहायता करेगा क्योंकि वे अपने डिग्री प्रोग्राम के सफल समापन के बाद अपने कैरियर की तैयारी करते हैं। "
स्टडी ग्रुप के भारत के लिए रीजनल डायरेक्टर करण ललित कहते हैं: "जॉब रेडी प्रोग्राम स्टडी ग्रुप की एक शानदार पहल है, जिसे यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है कि भारतीय छात्र अपने उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद काम करने के लिए तैयार हों। यह भारतीय छात्रों को भविष्य के रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाते हुए यूके पहुंचने के साथ ही प्रमुख पेशेवर दक्षताओं और प्रासंगिक कार्य अनुभव हासिल करने के साथ-साथ अपने चुने हुए क्षेत्र में ज्ञान और विशेषज्ञता हासिल करने का मौका देता है। परिणामस्वरूप, वे भारतीय वर्कफोर्स में स्किल गैप को खत्म करने में मजबूत स्थिति में होंगे।

No comments:

Post a Comment