Friday 28 May 2021

डोर टू डोर कर्मचारी से हो रही धक्काशाही के खिलाफ सलाहकार को सौंपा मांग पत्र

By 121 News
Chandigarh May 28, 2021:-डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन कलेक्शन सोसायटी के महासचिव रामपाल बिड़ला ने प्रेस को लिखित जानकारी देते हुए बताया कि आज सेक्टर 21 चंडीगढ़ में डोर टू डोर के कर्मचारी काम कर रहे हैं। जो एमओयू नगर निगम द्वारा उनके साथ किया गया था उस एमओयू के अनुसार जिन घरों से हम काम कर रहे हैं। उतने घरों के पैसे बराबर हमें मिलेंगे, के बारे में लिखा गया था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। प्रतिमाह 8500 रुपए पिछले चार महीनों से दिए जा रहे हैं । एक रेहड़ी पर दो आदमी काम कर रहे हैं, जिससे हमारा गुजारा बहुत मुश्किल है। किसी कर्मचारी के पास 200 घर है, किसी के 250और उसे अधिक नगर निगम के रेट के अनुसार 200-300 रुपए या उससे अधिक प्रति घर वसूले जा रहे हैं। लेकिन हम दो कर्मचारी को 8500 रुपए प्रति महा देखकर हमारा शोषण किया जा रहा है। अगर हमारी मांग पूरी की जाती है, तो हम गाड़ी पर काम करने के लिए तैयार हैं। कृपा हमारी उपरोक्त मांग पूरी की जाए और एमओयू के अनुसार हमारे पैसे प्रति माह हमारे खाते में ट्रांसफर किए जाए।
इस संबंध में सोसायटी द्वारा एक मांग पत्र और चंडीगढ़ में सलाहकार महोदय को सौंपा गया और अपनी मांग की शीघ्र पूर्ण कार्रवाई बारे आग्रह किया गया।
इस प्रति मंडल में सोसायटी के महासचिव रामपाल बिड़ला, प्रधान विनोद कुमार लोहट, चेयरमैन दिलबाग टाक, उप प्रधान सुरेंद्र कुमार डीलोड, और केशियर संजय सौदा शामिल थे

No comments:

Post a Comment