By 121 News
Chandigarh May 26, 2021:-सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45 सी, चंडीगढ़ में डा० अनीश गर्ग, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक के मार्गदर्शन में चल रहे काढ़ा के लंगर के 21 वें दिन में प्रवेश करने पर आज सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने लंगर स्थल का दौरा किया और अपने हाथों से काढ़े का वितरण किया। डा० गर्ग ने बताया कि हमने इस कार्य की शुरुआत मात्र 5 लीटर से शुरू की थी और आज रोजाना 700 लीटर से ऊपर काढ़ा तैयार होता है। शहर के विभिन्न कोनों के साथ-साथ आसपास के इलाके से लोग इस काढ़े को लेकर जा रहे हैं। शहर के विभिन्न कोविड सेंटरों में इस काढ़े को नियमित रूप से पहुंचाया जा रहा है। शाम को जड़ी बूटियों से बेसन का हलवा या सतनाजा खिचड़ी तैयार की जाती है। क्राफ्ड के माध्यम से चलाये जा रहे इस अभियान में फ़ॉरएवर फ्रेंड्स फाउंडेशन और सनातन धर्म सभा सैक्टर 45 इस अभियान में अहम योगदान दे रहे हैं।
इस सेवा में शिव कुमार कौशिक, विकास लूथरा, अशोक कपिला, चतुर्वेदी, मोहित और बावा और शहर की विभिन्न आर डब्लू ए साथ दे रही हैं।
क्राफड के चेयरमैन हितेश पूरी ने कहा कि मंदिर और फ़ॉरएवर फाउंडेशन के सहयोग से चल रहे इस अभियान को हम रुकने नहीं देंगे।
मुख्य अतिथि कन्हैया मित्तल ने कहा कि डा० अनीश गर्ग यहां भी उनकी सेवा लगाएंगे वो और उनका श्री बाला जी संघ सदैव तैयार रहेंगे। मानवता के इस यज्ञ में हमारा भरपूर सहयोग रहेगा।
No comments:
Post a Comment