Saturday 29 May 2021

फोसवा ने सैक्टर 40 मे कोविड 19 का टैस्ट करने के लिये कैंप का आयोजन किया

By 121 News
Chandigarh May 29, 2021:-फैडरेशन आफ सोशल वैलफेयर ऐसोसिएशन (फोसवा) के सहयोग से सरकारी हस्पताल सैक्टर 32 की टीम दवारा सामुदायिक केद्र सैक्टर 40 मे कोविड 19 का टैस्ट करने के लिये कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में  62 लोगो ने कोरोना टेस्ट करवाया। जिसमे महिलाओं ने भी बढ चढ कर भाग लिया। कोरोना टेस्ट टीम ने प्रात 9 30 पर टेस्ट शुरु कर दिया थे। फोसवा के सदस्यो ने खूब प्रचार किया। जिससे लोगो मे भारी उत्साह था। वी एन शर्मा प्रधान फोसवा ने बताया कि एरिया पार्षद गुरबखश रावत ने इस कैंप को कामयाब करने के लिये जी जान लगा दिया। एस के जैन,एच सी एस,उप मण्डल मजिस्ट्रेट ( साऊथ) के अलावा कार्यकारी मजिस्ट्रेट अक्षय वर्मा ने भी कैंप मे आकर फोसवा के सदस्यो का होसला बढाया।इस कैंप में फोसवा ने उन लोगों का टेस्ट  करवाने पर अधिक धयान दिया, जो प्रतिदिन निवासियों से मिलते है। जैसे वेंडर मोहल्ले मे  जो सब्जी भाजी,फल तथा अन्य वस्तुएं बेचने वाले, सफाई कर्मचारी, माली इत्यादि। इस अवसर पर फोसवा के प्रधान वी एन शर्मा, वीरेंद्र सिंह रावत,डी एस सैणी, राकेश बरोटीया, जे ऐस घुमन जनरल सैकटरी, गुरमीत सिंह, डी एस बैनीपाल, देवेन्द्र सिंह, वंदना कासल, जे ऐस राही ,बलबीर भारद्वाज, हरपरीत सिंह, ईदरजीत सिंह, एस आर बाली,अनिल शर्मा के अतिरिक्त फोसवा के सभी सदस्य भी उपस्थित थे। उनमे से भी काफी सदस्यों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया ।नगर निगम को अपने सभी वैडरो ,सफाई कर्मचारियो  तथा फील्ड मे काम करने वाले उन सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट तथा टीकाकरण करवाया जाना लाजिमी करे। कयोंकि प्राय यही लोग निवासियों से नजदीक से मिलते-जुलते हैं ।

No comments:

Post a Comment