Saturday 15 May 2021

सीएनएच इंडस्ट्रियल द्वारा कोविड- 19 से निपटने के प्रयास जारी

By 121 News
Chandigarh May 15, 2021:- पूरे देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सीएनएच इंडस्ट्रियल ने कोविड.19 की रोकथाम के कई कदम उठाये और इस कठिन समय में अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ खड़ा रहने को प्रतिबद्ध है।  इसी कड़ी में सीएनएच इंडस्ट्रियल ने भी अपने कर्मचारियों के हित में टास्क फोर्स गठित है जिससे प्रभावित कर्मचारी उनके परिवार को फौरन मदद दी जा सके।

कंपनी ने संक्रमित कर्मचारियों और परिवारजनों के लिये क्वारंटीन में पचास हजार की आर्थिक सहायता का प्रावधान रखा है। उनके लिये एक होम केयर कवरेज भी है जिसके तहत घर पर रिकवर करते कर्मचारी और परिवार के प्रत्येक सदस्य को बीस हजार तक का कवर है। कंपनी ने अपोलो होस्पिटल से करार कर कर्मचारियों के लिये चैबिसों घंटे चिकित्सा परामर्श हैल्पलाईन रखी है। कर्मचारियों की हैल्थ पर ट्रेक रखने के लिये गठित की गई टास्क फोर्स एमरजैंसी के दौरान हस्पतालों से संपर्क कर बेडो, दवाईयों, आॅक्सीजन आदि की तुरन्त व्यावस्था करती है। कंपनी ने चीन और ईटली के ग्लोबल पार्टनर्स के सहयोग से आॅक्सीजन कंसेट्रेटर प्राप्त करने का काम किया है जिससे की ऐमरजैंसी के दौरान कर्मचारियों को उपलब्ध करवाये जा सकें।

इस अवसर पर सीएनएच इंडस्ट्रियल (इंडिया और सार्क) के कंट्री मैनेजर रौनक वर्मा ने बताया कि कंपनी के लिये सबसे महत्वपूर्ण कर्मचारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा है। हमारी टीम विषम परिस्थियों में कर्मचारियों के तत्पर सुविधायें देने के लिये तैयार है।

No comments:

Post a Comment