Monday 19 April 2021

नई निसान मैग्नाइट ने 50,000 बुकिंग का महत्वपूर्ण मुकाम पार किया

By 121 News

Chandigarh April 19, 2021:-   नई निसान मैग्नाइट को ग्राहकों की तरफ से ज़बरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। दिसंबर, 2020 को लॉन्च होने के बाद से इसकी 50,000 से ज़्यादा बुकिंग और 10,000 थोक डिलिवरी हो चुकी हैं। ज़बरदस्त वैल्यू प्रोपोजिशन के साथ आने वाली बिग, बोल्ड, ब्यूटीफुल एसयूवी को पूरे देश के निसान डीलरशिप्स और ऑनलाइन शोरूम पोर्टल के ज़रिए खरीदा जा सकता है।

लॉन्च होने के बाद से नई निसान मैग्नाइट के लिए 2,78,000 से ज़्यादा इंक्वारी मिली हैं। इसकी 50,000 से ज़्यादा बुकिंग हुई हैं। 5,000 (10 प्रतिशत) बुकिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए और 45,000 बुकिंग निसान डीलरशिप के ज़रिए हुई हैं। इनमें से लगभग 15 प्रतिशत बुकिंग सीवीटी मॉडल के लिए की गईं और लगभग 60 प्रतिशत बुकिंग एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम जैसे टॉप एंड वेरिएंट्स के लिए की गईं। ग्राहकों की खुश रखने में निसान इंडिया उद्योग में पहले नंबर पर है। निसान इंडिया ने यह सुनिश्चित किया कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण गाड़ी की कीमतों में आए बदलाव के बावजूद पहले से गाड़ी बुक कर चुके सभी ग्राहकों को बुकिंग मूल्य पर ही नई निसान मैग्नाइट मिले।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, राकेश श्रीवास्तव ने कहा 50,000 बुकिंग जैसा महत्वपूर्ण मुकाम हासिल होना दर्शाता है कि ग्राहकों को निसान ब्रैंड पर भरोसा है। निसान नेक्स्ट के तहत बेहतरीन वैल्यू प्रोपोजिशन के साथ आने वाली करिश्माई एसयूवी को ग्राहकों से ज़बरदस्त प्यार मिला है। निसान नेक्सट के ज़रिए कंपनी भविष्य में अपनी पहुंच को और भी बेहतर करना चाहती है।

No comments:

Post a Comment