Wednesday, 14 April 2021

सेक्टर 24 मार्किट में लगा रक्तदान शिविर: 47 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

By 121 News

Chandigarh April 14, 2021:- नवरात्रों के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अंतर्गत आज बुधवार को मार्किट सेक्टर 24 चंडीगढ़ पुलिस पोस्ट के सामने पार्किंग एरिया में रक्तदान शिविर लगाया गया। यह कैंप मार्किट एसोसिएशन सेक्टर 24डी, पुलिस पोस्ट सेक्टर 24 इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच के सहयोग से लगाया गया। शिविर में रक्तदाताओं के लिए डॉक्टर्स द्वारा बताई रिफ्रेशमेंट का खास इंतज़ाम किया गया। इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का पहले चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। इस कैंप का उद्देश्य ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 47 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा उत्साह से रक्तदान किया।

विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर हरनूर की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरंजीव सिंह, पुलिस पोस्ट सेक्टर-24 के इंचार्ज रवदीप सिंह भाटिया, मार्किट एसोसिएशन सेक्टर 24 के अध्यक्ष राजन महाजन, केशियर हरीश कुमार, एडवाइजर जितेंदर कुंद्रा, महासचिव मनीष सभीखी पीजीआई ब्लड बैंक से डॉक्टर राजेश गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। राजन महाजन को 92 वे बार रक्त दान करने की ख़ुशी में सभी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके साथ साथ सभी गणमान्य अतिथियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, सुमन जैन, मंजुला गुलाटी, वरिंदर गाँधी, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच से राकेश कुमारी सहगल अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment