By 121 News
Chandigarh March 15, 2021:- मोहाली इंस्डट्रीज ऐसोसिएशन (एमआईए) भारत-वियतनाम के साथ द्विपक्षीय व्यापार को मजबूती देने की दिशा में जिले में लगभग अपने ढाई हजार छोटे व बड़े उद्योगों को वियतनाम के साथ कारोबार की अपार संभावनाएं तलाशने के लिये तैयार है। इसी कड़ी में एमआईए का शिष्टमंडल, दूतावास के ट्रेड डिपार्टमेंट के साथ एक वर्चुअल बैठक कर स्थानीय एमएसएमई सेक्टर को नया आयाम प्रदान करेगा।
यह बात एमआईए के अध्यक्ष योगेश सागर ने भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सान छाउ व दूतावास के अन्य डिप्लोमेट्स के एमआईए परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही। ऑनरेरी कोंसलेट जनरल दविन्द्र सिंह थापर की मेजबानी में वियतनामी राजदूत और उनके प्रतिनिधिमंडल के तीन दिवसीय दौरे के समापन पर मोहाली के उद्योगपतियों ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर राजदूत छाओ ने भी उन्हें अपने देश वियतनाम में निवेश करने का न्यौता दिया। छाओ ने बताया कि कोरोना के बाद चीन को दिरकिनार कर वियतनाम एक आदर्श इनवेस्टमेंट डेस्टीनेशन के रुप में उभर रहा है। वियतनाम की सरकार निवेशकों को आर्कषक निवेश नीतियां, कई एफटीए रियायतें, चंडीगढ़ से संभवतः सीधी उड़ान, सस्ती लेबर और अनुकूल व्यापारिक वातावरण सहित कई परिस्थितयों की पेशकश कर रही है। अपने संबोधन में उन्होंनें बल दिया कि वियतनाम, आटोमोबाईल के स्पेयर पार्टस, बिजली चलित गाड़ियां, आईटी, माईनिंग सहित अन्य सेक्टरों के अनुकूल है। इस अवसर पर वियतनाम के राजदूत ने मोहाली के उद्यमियों को वियतनाम आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि कोरोबार की मजबूती के लिए इस तरह के आयोजन दोनों तरफ होने जरूरी है।
No comments:
Post a Comment