Wednesday, 17 March 2021

जॉब करने से बेहतर है स्व-रोजगार को अपनाना : डॉ. रमणीक शर्मा

By 121 News

Chandigarh March 17, 2021:- समाजसेवी संस्था सूर्या फाउंडेशन ने सोस्वा यानी सोसाइटी ऑफ़ सर्विसेज टू वॉलेंटीयर एजेंसीज( नार्थ ) ने गुज्जर भवन, से. 28 में आयोजित एक वेलिडिक्ट्री फंक्शन में लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं टूल किट प्रदान की। कटिंग-टेलरिंग ब्यूटी कल्चर के 25-25 विद्यार्थियों को सिलाई मशीनें, ब्यूटी किट्स सर्टिफिकेट दिए गए।

सूर्या फाउंडेशन, चंडीगढ़ की चेयरपर्सन संस्थापक निदेशक डॉ. (श्रीमती ) रमणीक शर्मा ने उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जॉब करने से बेहतर है अपने कौशल से स्व-रोजगार को अपनाना। इस मौके पर प्रोफेसर सर्जरी डॉक्टर ( कर्नल ) आरके शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष (मन्नू ) भसीन आदि ने भी इन सभी विद्यार्थियों को बधाई दी कहा कि कौशल हासिल करने से कोई भी किसी पर निर्भर होने अथवा किसी पर उम्मीद लगाने की बजाए स्वावलम्बी एवं स्वाभिमानी बनता है।

No comments:

Post a Comment