By 121 News
Chandigarh March 19, 2021:- भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुये स्कोडा की नई कार 'कुशाक' का अनावरण किया गया जिसकी बुकिंग जल्द ही जून में शुरु हो जायेगी और जुलाई माह में ग्राहकों का सौंप दी जायेगी। स्कोडा 'कुशाक', इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का पहला उत्पाद है जिसमें फाक्सवैगन ग्रुप ने एक बिलियन यूरोस का निवेश किया है। स्कोडा ने यह कार श्रेष्ठतम ईएसआई ईंजन और बेहतरीन डिजाईन के साथ पेश किया है। कुशाक में सुरक्षा सुविधायें, उच्च स्तरीय आराम, आधुनिक इंफोटेनमेंट और स्टाईलिश लुक का उत्तम समावेश है।
स्कोडा आटो के सीईओ थामस चाफर ने बताया कि ढ़ाई वर्ष पहले फाक्सवैगन समूह ने कंपनी को भारतीय बाजार की जिम्मेवारी संभालने का कार्य दिया था जिसके परिणामस्वरुप नये माडल -कुशाक के अनावरण को अंजाम दिया गया। स्कोडा आटो फाक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक गुरप्रताप बोपराय ने कहा कि कुशाक के अनावरण के साथ एक नये युग की शुरुआत हो रही है। उन्होंनें कहा कि वे मीडियम साईज एसयूवी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये तैयार है। भारत में अगले कुछ वर्षो में यह सैगमेंट कई गुणा बढ़ने की उम्मीद है।
कुशाक में व्यापक नये फीचर्स दिये गये हैं विशेषकर बड़े पहियों के साथ इसका ग्राउंड क्लीयरेंस बहुत ज्यादा है। विशाल इंटीरियर के लिये कुशाक भी स्कोडा की तरह बेहतरीन है। आखों को आर्कषित करने वाले मैटेलिक हनी ओरेंज और टोरनेडो रेड पेंट वर्क का प्रयोग किया गया है। एसयूवी की लंबाई 4221 मिमी, चैड़ाई 1760 मिमी और उचाई 1612 मिमी है। कुशाक के लिये कुशल और शक्तिशाली पेट्रोल ईंजन का उपयोग किया गया है।
No comments:
Post a Comment