By 121 News
Chandigarh March 22, 2021:- वलर्ड वाटर डे के मौके पर निसान अपने ग्राहकों को भारत में निसान और डाट्सुन के सभी सर्विस सेंटर्स पर निशुल्क फोम वॉश सर्विस मुहैया करा रही है। एक दिन में औसतन 1200 वाहनों का फोम वॉश करके इस इनोवेटिव तकनीक के जरिये प्रतिदिन करीब 86,400 लीटर पानी बचाने का लक्ष्य है।
लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने की कंपनी की कॉर्पोरेट दृष्टिकोण से प्रेरित, निसान इंडिया की ईको-फ्रेंडली तकनीक में न केवल पारंपरिक कार वॉश, जिसमें प्रति कार 162 लीटर पानी की खपत होती है, की तुलना में प्रति कार 45 प्रतिशत कम पानी की आवश्यकता होती है, बल्कि यह समय भी बचाता है और कारों की चिकनाहट और चमक को 38 प्रतिशत तक बढ़ाता है। निसान ने अपनी फोम-वॉश तकनीक 2014 में शुरू की थी और इससे निसान इंडिया को अब तक करीब 1.5 करोड़ लीटर पानी बचाने में मदद मिली है।
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा स्थायी गतिशीलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुएए निसान इंडिया उद्योग में सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने और अपने स्थानीय समुदायों को लंबे समय तक लाभान्वित करने के लिए कटिबद्ध है। हमारी डोरस्टेप सेवा ग्राहकों को ड्राई वॉश का विकल्प भी प्रदान करती है, जिससे 100 प्रतिशत पानी की बचत होती है। एक रीस्पॉन्सबल कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में, हम न केवल पानी की बचत कर रहे हैं, बल्कि अपने ग्राहकों का कीमती समय भी बचा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment